IPL 2023 Final मैच रविवार 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण इसे सोमवार 29 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच IPL 2023 का फाइनल मैच अब सोमवार 29 मई को खेला जाएगा।
जब बारिश के कारण GT vs CSK मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका, तो ये आशा की जा रही थी कि ये मैच देरी से शुरू हो सकता है, मगर खेला जाएगा। इसलिए बारिश के रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन जब रात्रि 12.05 तक मैच शुरू नहीं हो सका, तो फिर इसे सोमवार 29 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
अब ये मैच आज शाम 7.30 से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए आज के दिन (29 मई सोमवार) को रिजर्व डे के रूप में रखा गया था। 28 मई को मैच तो नहीं हुआ, लेकिन एक महिला ने हंगामा कर दिया। उसने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया।
ये भी पढ़ें: क्या कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Gill? फाइनल में बनाने होंगे इतने रन
महिला दर्शक ने किया बवाल
ये भी पढ़ें: 'रायडू भारत के सबसे अंडररेटेड क्रिकेटर है', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान
रविवार को भले ही मैच न हो सका हो, लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हंगामा जरूर हुआ। मैच देखने आई एक महिला ने एक पुलिसकर्मी की जमकर धुनाई की। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हंगामे की वजह तो पता नहीं चली है, लेकिन इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला एक पुलिसकर्मी को बुरी तरह पीट रही है।
पुलिस वाला बचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन महिला उसे छोड़ने के मूड में नहीं है। वो पुलिसकर्मी को बार-बार मार रही है। पुलिस वाला सही से अपना बचाव भी नहीं कर पा रहा है। वो पिटाई के दौरान गिर भी जाता है। उसके बचाव नहीं कर पाने का कारण भी पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें: 'गिल को रिलीज करना KKR की सबसे गलती रही', पूर्व कीवी दिग्गज ने लगाई नाइट राइडर्स को लताड़
अनुमान लगाया जा रहा है कि वो या तो नशे में धुत्त था या फिर वो अचानक महिला के आक्रामक रवैये से सकपका गया था। हैरानी की बात है कि इस वीडियो में आसपास बैठे लोग भी इस बवाल में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। वो चुपचाप अपनी जगह बैठकर पूरा तमाशा देख रहे होते हैं। पिटाई के बाद पुलिस वाला वहां से चला जाता है।