IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम की हालत बेहद खस्ता है, वो अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। इस साल DC का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उंसकी नॉक आउट के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें अब लगभग समाप्त हो चुकी हैं। दिल्ली के खिलाड़ियों ने तो खराब प्रदर्शन किया ही है, लेकिन उनकी रणनीति पर भी बहुत खराब रही है।
दिल्ली की रणनीति की सभी खेल विशेषज्ञ उसे बहुत घटिया बताते हुए कड़ी आलोचना कर रहे हैं। किसी को भी उनकी रणनीति समझ में नहीं आ रही है। दिल्ली के लिए खेल चुके टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)
ने भी दिल्ली कैपिटल्स की आलोचना की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दिल्ली की टीम में अगले साल कई बदलावों की बात भी कही।
ये भी पढ़ें: CSK के जीतने के बाद मैदान में पहुंची Ziva, पिता MS Dhoni को गले लगाकर दी बधाई, देखें वीडियो
आकाश चोपड़ा ने भी की DC की आलोचना
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा "मुझे लगता है कि अब दिल्ली का आईपीएल सीजन खत्म हो गया है। क्योंकि अब आप अधिक से अधिक 14 अंक तक पहुंचने में ही सक्षम होंगे और आपका नेट रन रेट भी बहुत ही सामान्य है। इसलिए आपका आगे जा पाना मुश्किल लग रहा है। इसलिए यह शायद उनके मंथन करने का समय है। ऐसा लगता है कि दिल्ली को आने वाले वर्ष में अपने कोचिंग स्टाफ और कप्तान को बदलना पड़ सकता है।"
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए पूर्व भारतीय ओपनर आकाश ने कहा "अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा। वैसे यह सिर्फ मेरी निजी राय है। ईमानदारी से कहूं तो मै किसी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन इस साल दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति मेरी समझ से थोड़ा परे है। इस बार उनकी रणनीति मेरे गले नहीं उतरी।"
ये भी पढ़ें: अब बल्ले से भी दिखेगा शमी का जलवा, नेट्स पर लगाए तूफानी शॉट्स- VIDEO
खिलाड़ियों के चयन और क्रम पर उठाए सवाल
आगे चोपड़ा ने कहा "जब दिल्ली पीछे मुड़कर देखती है, तो उन्हें निश्चित रूप से यह सवाल पूछना चाहिए कि उनके खिलाड़ियों ने जो किया वह एक तरफ था, लेकिन आपका थिंक टैंक क्या कर रहा है? आपने अक्षर पटेल (Axar Patel) का सही इस्तेमाल नहीं किया। आपने सरफराज खान की भूमिका तय की, फिर उन्हें बाहर कर दिया और उसके बाद, वह अंदर और बाहर होते रहे।"
ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा World Cup फाइनल!, 65 रनों पर ढेर हो जाएगी टीम इंडिया
अंत में टीम इंडिया के लिए खेल चुके पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा "आपने प्रियम गर्ग को अजीब तरीके से मैच में यूज किया। जब अमन खान अच्छा खेलता है, तो आपने उसे नीचे क्रम में गिरा दिया। आपने ललित यादव को खिलाया, लेकिन आपने उसे क्रम में नीचे रखा और आपने रिपल पटेल को उनके आगे भेज दिया। आप क्या कर रहे हैं? ये सब समझ से परे था।"