Aakash Chopra Lashes Out Coach Gautam Gambhir And Team Management Promoting Axar Patel KL Rahul Hardik Pandya: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूर्व इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज चर्चा का विषय बन गई है। वैसे तो भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, लेकिन टीम मैनेजमेंट द्वारा सेट किए जा रहे बल्लेबाजी लाइन-अप पर सवाल खड़े होने लगे हैं। यह सवाल विशेष रूप से अक्षर पटेल पर उठ रहे हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में नंबर-5 पर बैटिंग के लिए भेजा गया है।

Aakash Chopra Lashes Out Coach Gautam Gambhir And Team Management Promoting Axar Patel KL Rahul Hardik Pandya

अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी और दूसरे मैच में भी नाबाद 41 रन बनाए थे। पटेल ने बढ़िया फॉर्म से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाने का काम किया है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट द्वारा तैयार किए गए कॉम्बिनेशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा है कि केएल राहुल को नंबर-6 पर बैटिंग करने के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन वो इस क्रम के लिए सही विकल्प नहीं हैं। चोपड़ा ने बताया कि टीम इंडिया एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की तलाश में है, लेकिन दूसरी ओर केएल राहुल बल्लेबाजी क्रम के कारण पिछले दोनों मैचों में रन नहीं बना सके हैं।

आकाश चोपड़ा ने इस बात के प्रति भी आपत्ति जताई कि हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को क्रमशः सातवें और आठवें क्रम पर बैटिंग के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हार्दिक नंबर-7 के बल्लेबाज नहीं हैं बल्कि वो 2 क्रम नीचे बैटिंग के लिए आ रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर ने ऋषभ पंत का भी मुद्दा उठाया और कहा कि उन्हें अभी तक भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो जाना चाहिए था क्योंकि टीम को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत भी है।

Read More Here:

AUS vs SL ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों के लिए श्रीलंका ने की वनडे टीम की घोषणा

चैंपियंस ट्रॉफी, दुबई की कंडिशन, भारत-पाकिस्तान मुकाबला, रोहित शर्मा और बुमराह को लेकर Fakhar Zaman ने क्या कहा, इस रिपोर्ट में पढ़ें

NZ Vs SA 2nd ODI: केन विलियमसन ने 47वां शतक जड़कर एबी डिविलियर्स की बराबरी की, मात्र 72 गेंदों में बनाया रिकॉर्ड

NZ Vs SA 2nd ODI: शानदार छक्का लगाकर इस अंदाज़ में केन विलियमसन ने पूरा किया अर्धशतक, देखें वीडियो