'वें सचिन तेंदुलकर नहीं' KL Rahul के समर्थन में आए आकाश चोपड़ा, रोहित-गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल

KL Rahul: आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर भारतीय टीम एक घंटे और बल्लेबाजी कर लेती, तो इससे मैच के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने राहुल का समर्थन किया है। (cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
KL Rahul

KL Rahul

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में 280 रनों से आसानी से जीत लिया। हालांकि, मैच में एक पल ऐसा भी आया जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जडेजा की फिफ्टी ने बाजी पलट दी। जीत के बाद पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की एक रणनीति पर असहमति जताई।

KL Rahul को मिल सकता था मौका

पहली पारी में केएल राहुल का प्रदर्शन साधारण रहा, लेकिन दूसरी पारी में वह बेहतर लय में नजर आए। राहुल ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाए और 4 चौके लगाए। तभी कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी, जिससे राहुल का अर्धशतक पूरा करने का मौका छिन गया। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "आपके पास समय था, आप 280 रनों से जीते, फॉलोऑन भी नहीं दिया। बारिश की संभावना नहीं थी। क्या हम केएल राहुल को 60-70 रन बनाने का मौका नहीं दे सकते थे?"

एक घंटे से कुछ नहीं होता

आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर भारतीय टीम एक घंटे और बल्लेबाजी कर लेती, तो इससे मैच के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "विकल्प था, आप उसे मौका दे सकते थे। इससे आपके वर्कलोड या मैच के परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। अगर राहुल 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर एक घंटे और खेलते, तो टीम पर कोई दबाव नहीं आता।"

सचिन तेंदुलकर नहीं, लेकिन राहुल भी अहम हैं

आकाश चोपड़ा ने सचिन तेंदुलकर की 194 रनों की पारी का उदाहरण दिया, जब राहुल द्रविड़ ने मुल्तान में पारी घोषित कर दी थी। उन्होंने कहा, "सचिन 194 पर थे, और द्रविड़ ने पारी घोषित की थी। लेकिन केएल राहुल तेंदुलकर नहीं हैं। फिर भी, उन्हें नंबर 6 पर भेजा गया, जहां मुख्य बल्लेबाज नहीं खेलते। उन्हें मौका देना चाहिए था, क्योंकि इससे मैच के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ता।"

 

READ MORE HERE: 

ELVISH YADAV ने जीता ECL FINAL, यहाँ देखें एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के फाइनल मैच की पूरी हाईलाइट्स

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, सामने आया ये मजेदार वीडियो

तलाक के बाद पहली बार अपने बेटे Agastya से मिले Hardik Pandya, पिता-पुत्र की जोड़ी का प्यारा सा वीडियो हुआ वायरल

IND vs BAN 2nd Test का बारिश बना विलन, कितनी है मैच होने की संभावनाएं?

#KL RAHUL #sachin tendulkar #Gautam Gambhir #Aakash chopra
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe