Aakash Chopra on Shreyas Iyer Selfless Innings: आईपीएल (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर धमाकेदार शुरुआत की। इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तूफानी पारी खेली, लेकिन वह अपने पहले आईपीएल शतक से महज 3 रन से चूक गए। वहीं, मैच के बाद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी।

Aakash Chopra on Shreyas Iyer Selfless Innings

आपको बताते चलें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 42 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे, जिससे PBKS का स्कोर 243/5 तक पहुंचा। यह पारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और पंजाब ने 11 रनों से जीत दर्ज की।

अय्यर अपने पहले आईपीएल शतक से महज 3 रन दूर थे, लेकिन आखिरी ओवर में शशांक सिंह (Shashank Singh) ने ताबड़तोड़ शॉट खेले और उन्हें स्ट्राइक नहीं मिली। मैच के बाद शशांक सिंह ने खुलासा किया कि अय्यर ने खुद कहा था, "शशांक, मेरी सेंचुरी के बारे में मत सोचो, बस गेंदबाजों पर अटैक करो।" यह दिखाता है कि श्रेयस अय्यर टीम के स्कोर को प्राथमिकता देते हैं और व्यक्तिगत उपलब्धियों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते।

Aakash Chopra ने किया ये ट्वीट

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने ट्वीट में लिखा, "अय्यर अपने पहले आईपीएल शतक से सिर्फ एक हिट दूर थे। लेकिन उन्होंने स्ट्राइक नहीं मांगी और एक बेहतरीन मिसाल पेश की। T20 क्रिकेट में हर गेंद का अधिकतम लाभ उठाना जरूरी है... जो भी हिट कर रहा हो, उसे ही खेलते रहना चाहिए। कोई भी व्यक्तिगत उपलब्धि टीम के कुछ अतिरिक्त रनों से बड़ी नहीं होती। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने कई बार खिलाड़ियों को स्ट्राइक फार्म करने के लिए रन लेने से इनकार करते देखा है।" उनके इस ट्वीट के बाद फैंस में हलचल मच गई। कई यूजर्स ने इसे एक सामान्य विश्लेषण माना, लेकिन कुछ लोगों ने इसे विराट कोहली पर कटाक्ष समझा।

क्या यह विराट कोहली के खिलाफ था? फैंस में मचा विवाद

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के इस ट्वीट के रिप्लाई में ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट को विराट कोहली के एक पुराने आईपीएल मैच से जोड़ दिया, जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 19.5वें ओवर में सिर्फ एक रन लिया था, जबकि वह दो रन ले सकते थे। इस कारण फैंस ने उन्हें "स्वार्थी इनिंग्स" खेलने का आरोप लगाया था। आकाश चोपड़ा के ट्वीट के जवाब में कई फैंस ने कोहली की इस पारी का जिक्र किया और कहा कि उनका इशारा इसी घटना की तरफ था।

Aakash Chopra हैं एमएस धोनी के कट्टर वाले फैन?

गौरतलब है कि आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बड़ा फैन माना जाता है। वह धोनी के रूममेट भी रह चुके हैं और कई बार उनकी कप्तानी की तारीफ कर चुके हैं। इस वजह से कुछ फैंस मानते हैं कि वह कोहली के खिलाफ पक्षपाती रहते हैं। हालांकि, चोपड़ा ने अपने ट्वीट में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन ट्विटर पर यह मुद्दा गरमाया हुआ है।

READ MORE HERE :

लोगों के कपड़े धोने वाले आशुतोष ने कल रात को लखनऊ को धो डाला, फर्जी से हीरो बनने की पूरी कहानी

5 चौके, 6 छक्के और 180 का स्ट्राइक रेट, गुजरात का सबसे उभरता हुआ सितारा; पंजाब के खिलाफ चमके साई सुदर्शन

IPL 2025 की शुरुआत के बाद चोटिल हुए ये खिलाड़ी, अभी तक नही हुआ है रिप्लेसमेंट का ऐलान

क्या ऋषभ पंत की गलतियों से लखनऊ को जीते हुए मैच में मिली हार? ये सभी कारण आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे!

'वह धोनी नहीं है...' मैच के निर्णायक क्षणों में ऋषभ पंत स्टम्पिंग से चुके, जिसके कारण LSG को मिली पराजय?

कौन हैं विप्रज निगम? यूपी के इस नौजवान ने लखनऊ को चारों खाने किया चित्त, हार की दहलीज से निकाला मैच