Arshdeep Singh: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में होती है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है और लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वे किसी भी परिस्थिति में टीम इंडिया के लिए विकेट लेते हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं।
इस दौरान दुनिया के सभी गेंदबाज उनसे पीछे हैं और बुमराह इस समय सबसे बेहतरीन गेंदबाज दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बुमराह से बेहतर बताया है और उन्होंने इसका एक बड़ा कारण बताया है।
बुमराह से बेहतर हैं Arshdeep Singh
अर्शदीप सिंह की चोपड़ा ने तारीफ करते हुए कहा कि "अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में नीलामी में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया। अगर पंजाब 18 करोड़ देने के लिए तैयार होती, तो वे शायद रिटेन भी हो सकते थे. वे एक पंजाबी हैं और वे पंजाब के पास ही रहेंगे।
ये तेज गेंदबाज नई गेंद और पुरानी गेंद के साथ विकेट लेने में समर्थ हैं। वास्तव में अगर देखें तो अर्शदीप सिंह टी-20 क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं। अर्शदीप भले ही थोड़े महंगे साबित होते हैं लेकिन वे विकेट लेने के लिए जाते हैं और इस मामले में ये कह सकते हैं कि वे बुमराह से भी आगे हैं।"
भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
अगर अर्शदीप के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे इस मामले में बुमराह से आगे नजर आते हैं। बुमराह ने टी-20 फॉर्मेट में 70 मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह ने 60 मैच खेलते हुए 8.32 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 95 विकेट अपने नाम किये हैं। इसी के साथ वे टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
अर्शदीप सिंह से ऊपर इस लिस्ट में नाम स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का आता है। चहल ने भारत के लिए 80 टी-20 मैच खेलते हुए 96 विकेट अपने नाम किए हैं और इसी के साथ वे पहले पायदान पर मौजूद हैं।