विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (world test championship) 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। जैसे-जैसे WTC फाइनल (WTC Final) की डेट नजदीक आ रही है, इस मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की बेस्ट प्लेइंग इलेवन को लेकर सभी विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। अब इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने भी अपनी राय व्यक्त की है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कप्तान रहे दिग्गज बल्लेबाज आरोन फिंच ने भारत की अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे कोना भरत को जगह नहीं दी है, बल्कि उनकी जगह ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी है। इसी तरह उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाजों उमेश यादव और जयदेव उनादकट को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है।
ये भी पढ़ेंः Domestic Cricket के वो महान खिलाड़ी, जिनके लिए Team India के दरवाजे कभी नहीं खुले
आरोन फिंच ने चुनी अपनी टीम
आतिशी बल्लेबाज रहे आरोन फिंच ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते हुए कहा, ''मैं दो स्पिनर्स के साथ जाना चाहूंगा, वो हैं रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन। इसकी वजह ये है कि द ओवल की पिच मैच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। टीम के पास नई गेंद से विकेट लेने के लिए शार्दुल ठाकुर हैं। आप अगर सभी चीजों को मिलाकर देखें तो इनके पास काफी अच्छी टीम है। तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी प्लेइंग इलेवन में रहेंगे।"
ये भी पढ़ेंः Ruturaj Gaikwad Wedding: विवाह बंधन में बंधे ऋतुराज, महाराष्ट्र की क्रिकेटर को बनाया जीवन साथी
फिंच की प्लेइंग इलेवन
दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे आरोन फिंच ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए चुना है। फिर उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को नंबर 3 और पूर्व कप्तान विराट कोहली को नंबर 4 पर रखा है। फिंच ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। फिंच ने रहाणे को बैटिंग ऑर्डर में नंबर 5 पर रखा है।
फिर फिंच ने ईशान किशन को 6 नंबर के लिए चुना है। इसके बाद उन्होंने ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर को चुनते हुए उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के तौर पर फिंच ने शार्दुल ठाकुर के अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी टीम में शामिल किया है। फिंच ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपनी टीम से बाहर रखा है।
ये भी पढ़ेंः '2007 की हमारी वनडे टीम, 2003 और 2011 वाली Team से बेहतर थी', Virender Sehwag ने दिया चौंकाने वाला बयान
WTC फाइनल के लिए फिंच की भारतीय प्लेइंग इलेवन -
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।