Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। हाल ही में 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताया। साथ ही अपना नाम दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में भी दर्ज करवा लिया। हालांकि केवल कैप्टेंसी से ही नहीं, रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खेली गई 76 रनों की पारी उसी का एक उदाहरण है। इसके बावजूद मीडिया में लगातार हिटमैन के रिटायरमेंट की खबरें आ रही हैं। वहीं रोहित के ट्रोलर्स व हेटर्स भी इसपर काफी जोर दे रहे हैं। इसी बीच इंडियन ओपनर को एबी डीविलिर्यस का साथ मिला है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बड़ा बयान दिया है।
Rohit Sharma के रिटायरमेंट के खिलाफ हैं एबी डीविलियर्स
एबी डीविलिर्यस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए अपने स्टेटमेंट में कहा,
"दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित की जीत का प्रतिशत देखें तो यह लगभग 74% है, जो कि अतीत के किसी भी कप्तान से काफी ज़्यादा है। अगर वह आगे भी ऐसा ही करते रहे तो वह अब तक के सबसे बेहतरीन वनडे कप्तानों में से एक के तौर पर जाने जाएंगे। रोहित ने यह भी कहा है कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं और उन्होंने अनुरोध किया है कि अफ़वाहों को फैलने से रोका जाए।"
"वह क्यों संन्यास लेंगे? कप्तान के तौर पर ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी इस तरह के रिकॉर्ड के साथ। फाइनल में 76 रन की पारी, भारत को शानदार शुरुआत देना, सफलता की नींव रखना और दबाव के चरम पर होने पर आगे बढ़कर नेतृत्व करना।"
"रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास संन्यास लेने का कोई कारण नहीं है। किसी भी आलोचना को सहने का कोई कारण नहीं है। उनका रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां करता है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने खेल को भी बदल दिया है। अगर हम पावरप्ले में उनके स्ट्राइक रेट को देखें तो यह पावरप्ले में ओपनिंग बैटर के लिए काफी कम था, लेकिन 2022 से उनका स्ट्राइक रेट पहले पावरप्ले में 115 हो गया है और यही अच्छे और बेहतरीन के बीच का अंतर है। यह आपके खुद के खेल को बदलना है और यह कभी नहीं रुकता। आपके पास हमेशा सीखने के लिए और कुछ बेहतर करने के लिए कुछ होता है।"
Read More Here:
रोहित शर्मा के वनडे में संन्यास वाली खबर पर क्यों भड़के रिकी पोंटिंग, अपने बयान से फैंस का जीता दिल!