IND VS PAK : ABD का विराट कोहली पर बयान

भारत बनाम पाकिस्तान के महा मुकाबले में अब थोड़ा सा ही समय रह गया है, और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी एक बयान दिया है, तो कोहली के बारे में उन्होंने क्या कहा? आइये आपको इस आर्टिकल में बताते हैं

author-image
By Priyanshu navani
E
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच आता है तो भारतीय टीम की तरफ से एक खिलाड़ी जो 100% तैयार रहता है वो है विराट कोहली, और प्रशंसक इस बार भी यहीं चाहेंगे कि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एक ब्लॉकबस्टर पारी खेले | अब इसी चीज को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी एक बयान दिया है, तो कोहली के बारे में उन्होंने क्या कहा? आइये आपको इस आर्टिकल में बताते हैं

भारत बनाम पाकिस्तान के महा मुकाबले में अब थोड़ा सा ही समय रह गया है, और सब ही इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, एबी डिविलियर्स ने भारतीय टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बयान दिया है, जिसे सुनके प्रशंसकों का विश्वास भी काफी बढ़ गया है | जब उनसे ये पूछा गया कि विराट कोहली के लिए अगर एक शब्द कहना हो तो वो क्या कहेंगे? अब इस सवाल का जवाब देते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा की ""बिस्किट, वह बिस्किट की तरह खेल रहा है, आखिरी गेम में नहीं लेकिन पाकिस्तान मैच में वह इसके लिए तैयार रहेगा।"

इसका मतलब यही है कि एबी को पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली से बहुत ज्यादा उम्मीद है,  आखिरी बार जब भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2022 में आमने सामने आये थे, तब विराट कोहली ने 82 रन बना कर, भारतीय टीम को अकेले दम पर मैच जिता दिया था |

सबसे बड़ी बात ये है कि VIRAT KOHLI इस बार रोहित के साथ ओपनिंग कर रहे हैं, तो कोहली के ऊपर पॉवरप्ले में और ज़्यादा ज़िम्मेदारी होगी | विराट कोहली इस वक्त बहुत अच्छे फॉर्म में हैं, आईपीएल में भी विराट ऑरेंज कैप जीत कर आ रहे हैं | हालाकी टी20 वर्ल्ड कप में जब भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड के सामने खेल रही थी, तब विराट कोहली 1 रन बना कर आउट हो गए थे | 



भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाने वाला है, अब पाकिस्तान के खिलाफ प्रशंसकों को कोहली से बहुत उम्मीदें हैं, अब क्या विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के सामने रन बनाएंगे, ये तो आने वाला वक्त बता ही देगा |

 

READ MORE HERE: 



PAK vs USA: रोमांचक सुपर ओवर के बाद USA ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया

भारतीय फुटबॉल के दिग्गज Sunil Chhetri ने खेल को कहा अलविदा

Rishabh Pant की 'AAP KI ADALAT': एक स्टार क्रिकेटर की कहानी

Mr. 360 ने Babar Azam को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

#Virat Kohli
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe