Table of Contents
Abdul Samad: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन जारी है। आईपीएल 2025 का खुमार देश में ही विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। वही पडोसी देश पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन धूमधाम से चल रहा है। IPL और PSL के दौरान एक खबर सामने आ रही है।
दरअसल अब्दुल समद नाम के दो खिलाडी PSL और IPL दोनों लीग में खेल रहे हैं। वह दोनों ही खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपनी-अपनी टीमों को जीत भी दिला रहे हैं। ऐसे चर्चा का विषय यह है की अब्दुल समद(Abdul Samad) कौन है और वह दोनों ही जगह कैसे खेल सकते हैं ?आइये इस सवाल का जवाब हम देते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जबरदस्त खेले Abdul Samad
अब्दुल समद 23 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी है। वह इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकते हैं। उन्होंने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 10 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जिसमे 4 छक्के शामिल है। इस प्रदर्शन से उन्होंने गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।
हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं अब्दुल
अब्दुल समद साल 2020 में आईपीएल खेलना शुरू किया। वह अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। इसके बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑकशन के दौरान उन्हें लखनऊ ने खरीद लिया। वह अभी तक आईपीएल के 57 मैचों में कुल 688 रन बना चुके हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच बने पाकिस्तानी अब्दुल
पाकिस्तान के PSL में खेल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल समद 27 साल के है। वह इस सीजन पेशावर जाल्मी की टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 गेंदों में 40 रन की पारी खेली, जिसमे 4 चौके और 3 छक्के शामिल है। इस प्रदर्शन को लेकर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।
Read More:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।