Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 17 अप्रैल को बड़ा फैसला लेते हुए टीम इंडिया के सहायक कोच Abhishek Nayar को उनके पद से हटा दिया है। उनके साथ-साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अभिषेक नायर को महज आठ महीने पहले ही कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया था।
टेस्ट में खराब प्रदर्शन बना कारण?
सूत्रों के मुताबिक यह फैसला भारतीय टीम के हालिया टेस्ट प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया है। टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम को 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इन हारों के बाद टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे थे और आलोचनाएं तेज हो गई थीं।
ड्रेसिंग रूम विवाद में बलि का बकरा बने Abhishek Nayar?
हालांकि, अंदरूनी सूत्रों की मानें तो यह फैसला सिर्फ खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चल रही खींचतान का नतीजा है। बताया जा रहा है कि टीम के सहयोगी स्टाफ के एक अहम सदस्य और एक सीनियर खिलाड़ी के बीच टकराव हुआ था, जिसके चलते Abhishek Nayar को बलि का बकरा बना दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, जब से सितांशु कोटक को अतिरिक्त बल्लेबाजी कोच के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, तभी से नायर की छुट्टी की योजना बनने लगी थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हुई एक रिव्यू मीटिंग में भी इस मसले पर चर्चा हुई थी, जिसमें बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट के कई सदस्य मौजूद थे।
बैठक में एक सीनियर सहयोगी स्टाफ ने Abhishek Nayar की भूमिका को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने दावा किया कि नायर की मौजूदगी का ड्रेसिंग रूम पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। इसके बाद सितांशु कोटक को लाकर नायर को धीरे-धीरे किनारे किया गया, जो कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान साफ नजर आया।
गंभीर की पहली पसंद नहीं थे नायर
सूत्रों का यह भी कहना है कि Abhishek Nayar कभी भी मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद नहीं थे। उन्हें टीम में इसलिए शामिल किया गया था क्योंकि वो कप्तान रोहित शर्मा और गंभीर के बीच एक सेतु का काम कर सकते थे। नायर और रोहित के बीच करीबी संबंध हैं, जबकि नायर और गंभीर की दोस्ती भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिनों से चली आ रही है। 2024 में केकेआर की आईपीएल जीत में भी इन दोनों की साझेदारी अहम रही थी।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।