Abhishek Nayar Role in IPL 2025: एक तरफ जहां सभी भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) का नेशनल टीम के साथ सफर अब खत्म हो गया है।

इन रिपोर्ट्स में बताया गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नायर का कॉन्ट्रैक्ट आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद अब चर्चा हो रही है कि वह आईपीएल 2025 में किसी टीम से जुड़कर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

Abhishek Nayar का अगला कदम क्या होगा?

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, नायर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोचिंग स्टाफ में वापसी कर सकते हैं। कोलकाता फ्रेंचाइजी के साथ अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) का पुराना और मजबूत रिश्ता रहा है। उन्होंने न केवल कोलकाता नाइट राइडर्स अकादमी की अगुवाई की थी, बल्कि कई खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत रूप से भी काम किया है। माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स मैनेजमेंट उनके योगदान से काफी प्रभावित है और उन्हें फिर से टीम में अहम भूमिका दी जा सकती है।

अभिषेक नायर का क्रिकेट करियर

अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) एक जाने-माने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने भले ही भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वे एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 5749 रन बनाने के साथ-साथ 173 विकेट भी लिए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 2145 रन और 79 विकेट हैं, जबकि टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 1291 रन बनाए हैं और 27 बल्लेबाजों को आउट किया है। उनकी कोचिंग क्षमता और खिलाड़ियों को समझने की कला उन्हें एक बेहतरीन कोच बनाती है।

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का मौजूदा प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोलकाता ने अब तक 7 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने तीन मैच जीते हैं और चार मैच हारे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक और +0.547 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होने वाला है। जो दोपहर 3:30 बजे खेला जाना है।

Read More Here:

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।