Abhishek Sharma Breaks Rohit Sharma Record Most Sixes in T20 Innings by Indian Batsman: अभिषेक शर्मा अब तक इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे थे। उन्हें शुरुआत तो मिल रही थी, लेकिन निरंतर बड़ा स्कोर करने में फेल होते जा रहे थे। अब ऐसा लगता है जैसे सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 मैच में उन्होंने अपना सारा गुस्सा इंग्लैंड के गेंदबाजों पर निकाल दिया है। उन्होंने तूफानी अंदाज में शतक लगाया, इसी दौरान उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Abhishek Sharma Breaks Rohit Sharma Record Most Sixes in T20 Innings by Indian Batsman

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 135 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 54 गेंदों में खेली गई इस पारी में उन्होंने 13 छक्के लगाए। वो अब किसी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 10 छक्के लगाए थे।

केवल 12 ऐसे देश हैं जो ICC के फुल मेंबर हैं। फुल मेंबर्स देशों के बल्लेबाजों द्वारा किसी एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं। ICC के फुल मेंबर देश के किसी खिलाड़ी द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के नाम है, जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 16 छक्के लगा दिए थे।

इस खास लिस्ट में शामिल हुए अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक से अधिक शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। अब तक रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और तिलक वर्मा भी ऐसा कर चुके हैं। यह अभिषेक का टी20 मैचों में दूसरा शतक है, इससे पहले उन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। भारत के लिए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 5 शतक लगाए थे।

Read More Here:

कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह? विराट-रोहित का फॉर्म, कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11 और कौन होगा? Piyush Chawla ने एक्सक्लूसिव बातचीत में किया खुलासा!

भारतीय जूनियर महिला टीम ने दूसरी बार जीता U19 Women's T20 World Cup का खिताब

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

BPL 2025 Match Fixing: क्रिकेट में फिर से मैच फिक्सिंग? IPL जैसी पड़ोसी देश की लीग में बवाल; 4 टीमें और 10 खिलाड़ियों पर होगा एक्शन

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।