Abhishek Sharma: टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के कमाल और अभिषेक शर्मा के धमाल की बदौलत इंग्लैंड को पहले टी20 में धो डाला। सूर्या के नेतृत्व वाली इस टीम ने 7 विकेटों से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड द्वारा मिले 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई मेजबान टीम की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की।

उन्होंने इस दौरान अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी फिफ्टी भी जड़ी। अपनी शानदार पारी के बारे में 24 वर्षीय खिलाड़ी ने क्या कहा, आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

शानदार पारी को लेकर Abhishek Sharma ने दिया ये बयान

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज शुरु होने से पहले अभिषेक शर्मा के हालिया फॉर्म पर काफी सवाल उठ रहे थे। हालांकि पहले टी20 में बाएं हाथ के बैटर ने 34 बॉल पर 79 रन ठोककर तमाम आलोचकों को करारा जवाब दिया। मैच के बाद युवा खिलाड़ी से उनकी लाजवाब बल्लेबाजी को लेकर पूछा गया तो अभिषेक शर्मा ने अपने स्टेटमेंट में कहा,

"मैं बस खुद को अच्छे से अभिव्यक्त करना चाहता था। कप्तान और कोच को इसका काफी श्रेय जाता है। उन्होंने हमें बहुत आज़ादी दी है। जिस तरह से वे युवाओं से बात करते हैं, वह जबरदस्त है। यह दोहरी गति वाला विकेट था। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। मैंने सोचा था कि हम 160-170 के आसपास का लक्ष्य हासिल कर लेंगे, लेकिन गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।"

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा,

"हम (अन्य बल्लेबाज) हमेशा एक-दूसरे से बात कर रहे थे। जब संजू बल्लेबाजी कर रहा होता है तो मैं दूसरे छोर से आनंद लेता हूं। योजना सरल थी। आईपीएल से मुझे काफी मदद मिली है। मैंने टीम का ऐसा माहौल नहीं देखा। जब कप्तान और कोच से खुलकर खेलने की बात आती है तो यह विशेष होता है। जिस तरह से उन्होंने (इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने) गेंदबाजी की, मैं इसके लिए तैयार था। मैं जानता था कि वे शॉर्ट बॉल करेंगे।"

Read More Here:

दुनिया के सामने झूठे साबित हुए Shreyas Iyer, KKR को लेकर दावे की खुल गई पोल; जानें असली सच

Mohammed Shami ने अपनी चोट पर किया बड़ा खुलासा, कहा ‘दौड़ते हुए भी डर लगता...’

IND vs ENG: इन भारतीय गेंदबाजों के सामने दिवाली का फुस्स पटाखा साबित होंगे इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त