SRH को PLAYOFFS पहुंचाने वाले अभिषेक शर्मा ने दिया दिल जीतने वाला बयान

मैच के बाद अभिषेक शर्मा शर्मा ने बटोरी सुर्खियां पूरे भारतवर्ष में हो रही है उनकी बात उन्होंने मैच के बाद कहा कुछ ऐसा जिससे जीत लिया सभी भारतीय समर्थकों का दिल।

author-image
By Rahul Faujdar
h
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

सनराइजर्स हैदराबाद में लखनऊ सुपर जिएंट्स को एक तरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया है। पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जिएंट्स की टीम ने 20 ओवर में मात्र 165 रन बनाए जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया बिना किसी विकेट गवाए उनके दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तूफानी पारियां खेली और लखनऊ को एक बार भी गेम में आने नहीं दिया वैसे तो इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे ट्रेविस हेड लेकिन सुर्खियां बटोरी अभिषेक शर्मा ने क्योंकि जब एक युवा भारतीय बल्लेबाज जिसने अभी तक इंडिया टीम में डेब्यू नहीं किया है वह अगर इस तरीके की पारी खेलता है तो काफी प्रशंसा भी बटोरता है। 

अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा कि वह टूर्नामेंट में उतरने से पहले बिल्कुल नहीं सोच रहे थे कि इतनी तेजी से खेल पाएंगे और इस स्ट्राइक रेट से रन बना पायेंगे लेकिन उन्होंने धन्यवाद किया पूरी हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट का उनके कप्तान पेट कमिंस का जिन्होंने उनका यह आजादी दी कि वह पहली बॉल से जाकर मार सकते हैं और ताबड़तोड़ गेम खेल सकते हैं उन्होंने ट्रेविस हेड को भी क्रेडिट दिया और कहा जिस तरीके से हेड शुरुआत करते है  और हर एक बॉलर को करने लग जाते हैं मेरे अंदर भी एक आत्मविश्वास आता है और फिर मैं भी हर हर बॉलर पर प्रहार करने लग जाता हूं उन्होंने बताया कि जितनी भी मेहनत उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले की थी वह आज रंग ला रही है उन्होंने तीन लोगों का खास करके बहुत ज्यादा शुक्रिया किया जिनमें से एक है युवराज सिंह दूसरे हैं ब्रायन लारा और तीसरे उनके पिता, अभिषेक शर्मा ने इन तीनो को अपनी सफलता का बहुत क्रेडिट दिया और बताया कि किस तरीके से युवराज सिंह ने उन्हें हर स्थिति में अपना खेल खेलना सिखाया, ब्रेन लारा जो की हैदराबाद के कोच भी है उन्होंने भी अभिषेक शर्मा को काफी बैक किया जिसके परिणाम आज उनकी टीम को मिल रहे हैं और तीसरा उन्होंने अपने पिताजी को धन्यवाद कहा और बताया है कि वह हमेशा अभिषेक शर्मा के पहले कोच रहेंगे। हम दुआ करते हैं कि अभिषेक शर्मा का फार्म इसी तरीके से चला रहे वह इसी तरीके की क्रिकेट खेलते रहे और आने वाले समय में भारतीय टीम का नाम रोशन करें।


Read more here : 

SRH VS LSG मैच में बारिश का साया, CSK का मैनेजमेंट घबराया

SRH VS LSG FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

संजू के बचाव में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू बताया उन्हें NOT OUT?

IPL में खराब अंपायरिंग, Sanju के साथ नाइंसाफी, RR को हराने की साजिश

#अभिषेक शर्मा #युवराज सिंह #पेट कमिंस
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe