Abhishek Sharma And Wasim Akram: अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) लगातार अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला गया। Abhishek Sharma मुकाबला देखने के लिए दुबई पहुंचे थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम से मुलाकात की। दिग्गज अकरम ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले अभिषेक शर्मा से खास बातचीत की।
Abhishek Sharma और वसीम अकरम के बीच बातचीत
बता दें कि वसीम अकरम बीते रविवार (23 फरवरी) भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में कॉमेंट्री करते हुए नजर आए थे। इसी दिन Abhishek Sharma और वसीम अकरम की मुलाकात हुई। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी दिग्गज ने अभिषेक की जमकर तारीफ की। अकरम ने भारतीय बल्लेबाज से उस शतक के बारे में बात की, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में लगाया था।
मुलाकात के दौरान वसीम अकरम ने अभिषेक शर्मा के शतक की तारीफ करते हुए कहा, "शानदार पारी। मैंने देखी थी। आगे बढ़ते रहिए। यह सिर्फ शुरुआत है, लंबा सफर तय करना है। फोकस रहिए और परफॉर्म करते रहिए। ऑल द बेस्ट।"
View this post on Instagram
इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा का शतक
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले में अभिषेक ने शानदार पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रन स्कोर किए थे, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 247/9 रन बोर्ड पर लगाए थे।
अभिषेक शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में अभिषेक भारत के लिए सिर्फ टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 16 पारियों में बैटिंग करते हुए अभिषेक ने 33.43 की औसत और 193.84 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं।
Read more:
James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण