BCCI Central Contract For Three Young Players Like Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से जल्द ही टीम इंडिया (पुरुष टीम) के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया जा सकता है। इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ज्यादा चौंकाने वाला बदलाव होने की संभावना कम है। हालांकि अभिषेक शर्मा सहित तीन युवा खिलाड़ियों को जरूर केंद्रीय अनुबंध की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने का आधार (BCCI)

बीसीसीआई की पॉलिसी के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी एक निर्धारित पीरिडय में कम से कम 3 टेस्ट या 8 वनडे या फिर 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलता है, तो वह खुद ब खुद ग्रेड सी कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

अभिषेक शर्मा (BCCI)

पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल रहे अभिषेक शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें 12 मैच उन्होंने एक निर्धारित पीरिडय में खेले हैं। इस लिहाज से अभिषेक को सी ग्रेड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलना लगभग तय है।

नितीश रेड्डी

ऑलराउंडर नितीश रेड्डी भारत के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट खेल रहे हैं। नितीश ने अब तक 5 टेस्ट और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। नितीश ने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया है, जिसके चलते उनको भी सी ग्रेड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

हर्षित राणा

तेज गेंदबाज हार्षित राणा टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे हैं। अब तक हर्षित ने 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल लिया है। हालांकि हर्षित तीनों ही फॉर्मेट में बीसीसीआई की पॉलिसी को पूरी नहीं करते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें सी ग्रेड का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।

सी ग्रेड में कितने करोड़ की मिलती है रकम?

गौरतलब है कि बीसीसीआई के सी ग्रेड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये की रकम दी जाती है।

Read more:

बॉलिंग करते हुए चोटिल हुए मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या, सामने आई बड़ी इंजरी अपडेट? पढ़ें रिपोर्ट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।