Abhishek Sharma Paper Note After Hundred vs PBKS IPL 2025: SRH बनाम PBKS के मुकाबले में पंजाब के अंबार जितने बड़े स्कोर 245 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के ओपनर्स ने पंजाब के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी ओपनर ट्रेविस हेड तो 66 रनों पर लेग स्पीनर युजवेंद्र चहल के शिकार बन गए, लेकिन देखने लायक पारी खेली विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अभिषेक ने शतकीय पारी खेल अपनी टीम को पंजाब के स्कोर के करीब लाकर खड़ी कर दिया, वही गेम में एक कमाल का मोमेंट आया जब अभिषेक ने अपना शतक पूरा किया. इसके बाद अभिषेक हाथ में सफेद कागज लिए अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए।

Abhishek Sharma Paper Note After Hundred vs PBKS IPL 2025

Abhishek Sharma ने खेली कमाल की पारी

SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम के पंजाब के बहुत बड़े स्कोर 245 रनों के एकदम करीब पहुचायां और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, आपको बता दें की इस मैच में अभिषेक ने मात्र 55 गेंदों में 141 रनों की विशाल स्कोर बनाया, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए।
Abhishek Sharma Paper Note After Hundred
Abhishek Sharma Paper Note After Hundred
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने स्ट्राइक जारी रखी और SRH के सलामी बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया जब उन्होंने केएल राहुल के 132 रन को पीछे छोड़ा और फिर आईपीएल के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया क्योंकि वह अंततः 55 गेंदों पर 141 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में यह काफी था क्योंकि SRH ने जीत हासिल की।

PBKS के गेंदबाजों की जमकर ली रिमांड

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पंजाब के किसी भी गेंदबाज पर रहम नही किया और जमकर उनकी गेंदों को बाउंड्री के पार पहुचाने का कार्य करते रहें अभिषेक ने अपनी पारी में कुल 14 चौके और 10 छक्के लगाए है इसका मतलब उन्होंने अपनी पारी में कुल 116 रन सिर्फ बाउंड्री से ही लगा डाले।

Abhishek Sharma का खास सेलिब्रेशन

अभिषेक शर्मा ने अपनी सेंचुरी पूरी करते ही एक सफेद कागज को हाथ में उठा कर SRH के ड्रेसिंग रूम की तरफ शो किया, आपको बता दें की इस सफेद कागज पर लिखा था " This One Is For You Orange Army" इस कागज से अभिषेक अपने फैंस और हैदराबाद के फैंस को अपनी सेंचुरी डैडिकेट करते दिखे।

READ MORE HERE :

‘बच भी जाते तो कोई फ़र्क नहीं पड़ता....’ धोनी आउट थे या नॉट आउट? वीरेंद्र सहवाग ने क्रूर अंदाज में खत्म किया सवाल!

CSK की टीम में आपसी विवाद? Ruturaj Gaikwad ने कप्तानी गवाने के बाद कर दिया एमएस धोनी को अनफॉलो?

क्या वाकई आउट थे MS Dhoni? DRS में दिखी स्पाइक, लेकिन फिर भी अंपायर ने दिया आउट, मच गया बवाल!

MS Dhoni को केकेआर के खिलाफ मिला धोका, मुकाबले के बाद खुद बताई कहानी, जानिए पूरा मामला!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।