शतक लगाते ही Abhishek Sharma ने युवराज सिंह और सूर्यकुमार को किया याद, जाने क्या है पूरा कनेक्शन

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच जो मुकाबला हुआ, उसमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने तूफानी शतकीय पारी से इतिहास रच दिया। पंजाब किंग्स ने जब 246 रनों का लक्ष्य रखा था तो इसकी उम्मीद नहीं की गई थी कि इसे इतनी आसानी से चेज कर लिया जाएगा लेकिन अभिषेक शर्मा ने यह कारनामा कर दिखाया। अपनी तूफानी पारी के बाद अभिषेक (Abhishek Sharma) में युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव का नाम लिया जिन्हें लेकर उन्होंने एक बेहद ही खास बात कही। कई लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस खिलाड़ी का इन दोनों दिग्गजों के साथ क्या कनेक्शन है।

शतक लगाते ही Abhishek Sharma ने इन 2 खिलाड़ियों को किया याद

पंजाब किंग्स के खिलाफ ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के की मदद से 141 रन की तूफानी पारी खेली जिन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया। आइपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज करने और 40 गेंद में तूफानी शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा काफी ज्यादा खुश नजर आए और यह उनके सेलिब्रेशन में साफ झलक रहा था। इसके बाद उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फॉर्म से गुजरना आसान नहीं होता है। टीम और कप्तान को स्पेशल तौर पर मेंशन करना चाहूंगा, ट्रेविस के साथ बातचीत हुई और हम दोनों के लिए यह एक स्पेशल दिन था। मैं विकेट के पीछे कुछ नहीं खेलता, बस विकेट के आकार को देखकर इसे आजमाना चाह रहा था। हमने कोई बात नहीं की और सिर्फ नेचुरल गेम एक्सप्रेस करना चाहते थे। मैं बस हार का सिलसिला तोड़ना चाहता हूं। एक खिलाड़ी और युवा के रूप में यह कठिन था। युवी पाजी को स्पेशल मेंशन करना चाहता हूं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को भी थैंक यू बोलना चाहता हूं।

बेहद खास है कनेक्शन

अपनी स्पीच के दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव को खास तौर पर मेंशन करके उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं उनसे टच में रहा हूं और वह हमेशा मेरी मदद करते रहे हैं और हमेशा मेरे लिए मौजूद रहे हैं। अभिषेक (Abhishek Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का भी खुलासा किया कि जब मुझे बुखार था तो मेरे पास युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोग थे जो मुझे लगातार फोन कर रहे थे क्योंकि वह जानते थे कि मैं ऐसा कुछ कर सकता हूं। इस मुकाबले में आपको बता दे कि हैदराबाद ने जीत हासिल करते हुए अपने हार के सिलसिले को तोड़ा है और इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।