Abhishek Sharma: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रनों की बारिश हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कोहराम मचा दिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने महज 37 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोक दिया। बाएं हाथ के युवा बैटर ने अपनी पारी के दौरान चौके और छक्कों की बरसात कर दी। इस पारी की बदौलत भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है। आइए विस्तार से उनकी पारी के ऊपर इस आर्टिकल में आगे चर्चा कर लेते हैं।
Abhishek Sharma ने ठोका तूफाना अर्धशतक
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पांचवे टी20 में अद्भुत बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 270 के स्ट्राइक रेट से टी20 इंटरनेशनल का अपना दूसरा सैंकड़ा जड़ दिया। इस दौरान अभिषेक ने महज 37 बॉल लिए। बता दें कि पंजाब से आने वाले युवा क्रिकेटर ने केवल 17 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वहीं अगले 20 गेंदों में उन्होंने दूसरा 50 भी पूरा कर कमाल कर दिखाया।
समाचार लिखे जाने तक यह खिलाड़ी 39 गेंदों में 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी में 5 चौके व 10 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। भारतीय टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे। क्रीज पर फिलहाल अभिषेक शर्मा का साथ देने के लिए शिवम दुबे आए हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मेजबान टीम 250 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हो जाएगी।
यहां देखें ट्वीट:
On The Charge ⚡️⚡️
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Abhishek Sharma is on the move and brings up his fifty 👌
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RFfx4Gae4k
Read More Here:
"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?
Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-रोहित की भूमिका को बताया अहम, जानिए क्या कहा?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।