Asian Cricket Council India Host Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने कथित तौर पर हाल ही में पुरुषों के एशिया कप के अगले चार सीजनों के स्थलों का अनावरण किया है। शनिवार (05 अक्टूबर 2024) को परिषद ने ACC 2024-2031 चक्र के मीडिया अधिकारों के लिए आमंत्रण भी भेजे। इस रिपोर्ट के सामने आते ही यह स्पष्ट हो चुका है कि भारत अगले साल 2025 में होने वाले एशिया कप मेजबानी करेगा। वहीं जानकारी देते चलें कि इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा।
Asian Cricket Council India Host Asia Cup 2025
आपको बताते चलें कि क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार ACC ने मीडिया अधिकारों के लिए 170 मिलियन अमरीकी डॉलर का आधार मूल्य निर्धारित किया है। जिसमें वह 06 ACC टूर्नामेंटों में से प्रत्येक के वैश्विक टेलीविजन, डिजिटल और ऑडियो अधिकार शामिल होंगे। इसका मतलब है कि पुरुष एशिया कप, महिला एशिया कप, पुरुष अंडर-19 एशिया कप, पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप, महिला अंडर-19 एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप।
इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारत 2025 में पुरुष एशिया कप के अगले सीजन की मेज़बानी करने वाला है। इस प्रकार 35 वर्षों के बाद भारत में इस टूर्नामेंट की वापसी होगी। भारत ने इससे पहले 1990 के अंत में पुरुष एशिया कप की आखरी बार मेज़बानी की थी। जबकि 2025 एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं इसके बाद बांग्लादेश 2027 में ऑडीआई फॉर्मेट में एशिया कप की मेज़बानी करेगा। पाकिस्तान 2029 में T20 एशिया कप की मेज़बानी करेगा और श्रीलंका 2031 में एक ODI फॉर्मेट वाले एशिया कप की मेजबानी करेगा।
गौरतलब है कि इसके अतिरिक्त यह रिपोर्ट बताती है कि ACC ने 2024-2031 चक्र के मीडिया अधिकारों के लिए आधार मूल्य के रूप में 170 मिलियन अमरीकी डॉलर की चौंका देने वाली राशि निर्धारित की है। निविदा आमंत्रण (आईटीटी) के अनुसार उक्त अवधि में चार पुरुष एशिया कप सीजन और तीन महिला एशिया कप टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। नीलामी आने वाली 01 नवंबर को होनी है, लेकिन इच्छुक पार्टियों को अक्टूबर के अंत तक दुबई में अपनी बोलियाँ जमा करानी होंगी।
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!