Adil Rashid ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले बने पहले खिलाड़ी

Adil Rashid 200 Wickets in ODI for England: भारत और बांग्लादेश के बीच जहां इस समय चेन्नई के मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें आदिल राशिद ने कमाल कर दिखाया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Adil Rashid became the first player to take 200 wickets in ODI for England

Adil Rashid became the first player to take 200 wickets in ODI for England

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Adil Rashid 200 Wickets in ODI for England: भारत और बांग्लादेश के बीच जहां इस समय चेन्नई के मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भी 05 मैचों की एक वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी शनिवार (21 सितंबर 2024) को लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया, जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।

Adil Rashid 200 Wickets in ODI for England

आपको बताते चलें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया लीड्स में 05 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में आमने-सामने हैं। पहला वनडे हारने के बाद इंग्लैंड मजबूत वापसी करना चाहता है। थ्री लायंस ने गेंद से अपना काम किया है और ऑस्ट्रेलिया को कुल 270 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। इस दौरान मशहूर स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने गेंद से अहम भूमिका निभाई और अपने 10 ओवर के स्पेल में दो विकेट लिए। वरिष्ठ लेग स्पिनर ने केवल 42 रन खर्च किए और ऑस्ट्रेलिया के स्कोरिंग रेट को नियंत्रण में रखा।

आदिल राशिद (Adil Rashid) ने ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लेकर इतिहास रच दिया और वनडे में 200 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर बन गए। पहले वनडे मैच में राशिद इस उपलब्धि से सिर्फ एक विकेट दूर रह गए और उन्होंने दिन का पहला विकेट लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। 36 वर्षीय राशिद ने 2009 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और वह अपना 137वां वनडे खेल रहे हैं। हालांकि अभी भी सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाजों की सूची में जेम्स एंडरसन सबसे ऊपर हैं।

गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन ने 194 वनडे फॉर्मेट में 269 बल्लेबाजों को आउट किया। उनके बाद डैरेन गॉफ हैं, जिन्होंने 234 विकेट लिए हैं। गॉफ के बाद राशिद हैं, जिनके नाम 201 विकेट हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम 178 विकेट हैं और वह चौथे स्थान पर हैं। 173 विकेट के साथ क्रिस वोक्स पांचवें स्थान पर हैं। शीर्ष पांच की सूची में राशिद एकमात्र स्पिनर हैं। अब आपको सीरीज की जानकारी देते चलें तो इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे वनडे में 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है। वे जोस बटलर की सेवाओं के बिना हैं। हैरी ब्रूक सीरीज में घरेलू टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

 

 

READ MORE HERE :

Shubman Gill ने दिखाया जलवा, शानदार टेस्ट शतक के साथ हेटर्स की बोलती की बंद

IND vs BAN: गिल-पंत की साझेदारी को क्रिकेट दिग्गजों ने भी किया सलाम, सचिन सहित इन महान खिलाड़ियों ने दी ये प्रतिक्रिया

IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे दिन के खेल की हुई समाप्ति, देखिए पूरी हाईलाइट्स!

Rishabh Pant ने ठोका छठा टेस्ट शतक, एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की!

#Adil Rashid
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe