क्रिकेट इतिहास में काले अक्षरों से लिखा गया 'Greater Noida Stadium' का नाम! जानिए आखिर कहाँ हुई बीसीसीआई से गलती ?

AFG v NZ Abandoned Test Greater Noida Stadium: ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स ग्राउंड कॉम्प्लेक्स में अफ़गानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच बिना कोई गेंद फेंके पूरी तरह रद्द हो गया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
AFG v NZ abandoned Test The name of Greater Noida Stadium written in black letters in cricket history

AFG v NZ abandoned Test The name of Greater Noida Stadium written in black letters in cricket history

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

AFG v NZ Abandoned Test Greater Noida Stadium: ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स ग्राउंड कॉम्प्लेक्स में अफ़गानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच बिना कोई गेंद फेंके पूरी तरह रद्द हो गया। यह क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ़ 8वां टेस्ट मैच बन गया, जो बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। ग्रेटर नोएडा में अफ़गानिस्तान और न्यूज़ीलैंड का मैच 21वीं सदी में एशिया में बारिश के कारण रद्द होने वाला पहला टेस्ट मैच बन गया। यह एक और दिन था और वही हश्र हुआ, क्योंकि लगातार बारिश के कारण अफ़गानिस्तान और न्यूज़ीलैंड पहली बार एक-दूसरे का सामना नहीं कर पाए।

AFG v NZ Abandoned Test Greater Noida Stadium

आपको बताते चलें कि इस टेस्ट मैच के पहले दिन से पहली रात को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी। जिसके कारण टीमें मैदान पर नहीं उतर पाईं। अगले दिन शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खराब आउटफील्ड देखने को मिली, ग्राउंड स्टाफ ने अभ्यास पिचों से घास निकालकर मुख्य मैदान पर इस्तेमाल की। ​​मैदान पर जल निकासी की खराब सुविधाओं ने परेशानी को और बढ़ा दिया, क्योंकि अंपायरों ने मैदान को अनुपयुक्त घोषित कर दिया। खराब सुविधाओं और खराब मौसम के कारण खेल को अंततः रद्द करना पड़ा।

बस यही सबसे प्रमुख कारण था, जिससे यह स्टेडियम अब बदनाम हो रहा है। विदेशों में भी कुछ आर्टिकल के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम (Greater Noida Stadium) को बदनाम किया जा रहा है। इन सब के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक घोषणा में कहा, "ग्रेटर नोएडा में अभी भी बारिश हो रही है और लगातार बारिश के कारण, अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के 5वें और अंतिम दिन को भी मैच अधिकारियों ने रद्द कर दिया है।"

Greater Noida Stadium से पहले कहाँ हुए मैच रद्द?

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम (Greater Noida Stadium) में यह टेस्ट मैच के पूरी तरह से रद्द होने का केवल 8वां मामला था। पहले तीन मामले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1890, 1938 और 1970 में एशेज में हुए थे। अन्य चार मामले 1989 और 1998 के बीच हुए। उसके बाद भारत में यह पहली बार घटित हुआ है। भारत के साथ-साथ एशिया में भी होने वाली यह पहली घटना हो चुकी है। हालांकि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें निराश होकर भारत से वापस लौटी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के दौरान एसीबी ने बताया कि बीसीसीआई ने उन्हें देहरादून, कानपुर और ग्रेटर नोएडा सहित तीन स्थानों की पेशकश की है। काबुल और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी को देखते हुए, अफगानिस्तान बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा को चुना क्योंकि यह दिल्ली से बहुत नजदीक है। बताते चलें कि अफगानिस्तान की टीम अगले सप्ताह शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने के लिए यूएई जाएगी। इस बीच न्यूजीलैंड अक्टूबर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत लौटने से पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

 

 

 

READ MORE HERE :

AFG vs NZ: भारत के मैदान पर विदेशी टीमों का टूटा दिल! बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हुए अफ़ग़ानिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबला

VIDEO: चेन्नई में हुई Virat Kohli और Rohit Sharma की ग्रेंड एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ़ रनों की करेंगे बारिश!

IND vs BAN: बोलिंग कोच Morne Morkel हुए भारतीय कैम्प में शामिल, बांग्लादेश के खिलाफ तैयार कर रहे हैं रणनीति

Navdeep Singh के लिए जमीन पर बैठे पीएम नरेंद्र मोदी, इस अंदाज से जीता देश का दिल

 

#AFG VS NZ #AFG VS NZ LIVE #Greater Noida Stadium #Greater Noida Stadium Updates #Greater Noida Stadium News #Greater Noida Stadium Match
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe