AFG vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत मैच नंबर-10 खेला जा रहा है। लाहौर में खेले जा रहे इस मुकाबले में ग्रुप-बी की दो टीमों अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) आमने-सामने है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगान टीम ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
हालांकि हशमतुल्ला शहिदी की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। इसके बावजूद ऑलराउंडर अजमतुल्ला ओमरजई की बेहतरीन पारी के दम पर वह एक फाइटिंग टोटल खड़ी करने में सफल रही। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनकी पारी को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) मुकाबले की अगर बात करें तो अफगान टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करना सही समझा। पारी की शुरुआत करने आए रहमानुल्ला गुरबाज शून्य के स्कोर पर चलते बने। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर महज 3 रन था। दूसरे ओपनर और पिछले मैच के शतकवीर इब्राहिम जादरान 28 गेंदों में 22 रनों का ही योगदान दे सके।
अनुभवी बल्लेबाज रहमत शाह 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान ने 91 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े सेदिकुल्ला अटल ने लाजवाब बैटिंग की। युवा खिलाड़ी ने 95 गेंदों पर 85 रन ठोके। उनकी पारी में 6 चौके व 3 छक्के शामिल रहे।
आखिरी में अजमतुल्ला ओमरजई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को एक ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचाया। स्टार ऑलराउंडर ने आउट होने से पहले 63 बॉल का सामना करके 67 रन बना डाले। इस पारी में अफगान खिलाड़ी के बल्ले से 5 छक्के व एक चौका आया। इन पारियों के दम पर अफगानिस्तान 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 273 रन बनाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशूइस ने 3 विकेट चटकाए।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।