बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 3 मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। इस वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबलें में अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को एक लो स्कोरिंग मुकाबलें में 92 रनों से मात देकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबलें में अफ़ग़ानिस्तान ने शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन किया है।
अफ़ग़ानिस्तान पिछले कुछ समय से काफी अच्छे फॉर्म में है और उन्होंने काफी बड़े-बड़े मुकाबलें अपने नाम किए है। इस सीरीज की शुरुआत भी उन्होंने काफी अच्छे तरीके से की है और एक स्लो एवं स्पिनिंग पिच पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है।
AFG vs BAN कैसा रहा मुकाबलें का हाल
इस मुकाबलें के बारे में बात की जाएं तो अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। अफ़ग़ानिस्तान के लिए शुरूआत अच्छी नहीं थी जहाँ उन्होंने 7 पर पहला, 30 पर दूसरा, 35 पर तीसरा और मात्र 72 रनों पर 5 विकेट गवा दिया था।
हालाँकि इसके बाद हाश्मतुल्लाह शाहीदी और मोहम्मद नबी के बीच एक शतकीय साझेदारी हुई थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की थी। हश्मुतुल्लाह शहीदी ने इस मुकाबलें में 52 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 2 चौकें मारे थे।
मोहम्मद नबी ने इस मुकाबलें में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है जहाँ उन्होंने इस मैच में इस मुश्किल पिच पर मात्र 79 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्कें लगाए थे। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 5 विकेट हॉल चटकाया था।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी इस मुकाबलें में चल नहीं पाई। उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गवाए थे जहाँ अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से युवा गेंदबाज़ अल्लाह गजनफरने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6.3 ओवर 6 विकेट चटका कर अफ़ग़ानिस्तान को इस मुकाबलें में जीत दिला दी थी।
READ MORE HERE :