अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला भारत के ग्रेटर नोएडा मैदान में खेला जाने वाला था लेकिन खराब मौसम और गीली आउटफील्ड के कारण ये मुकाबला अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। 6 सितंबर को इस मुकाबले का पहला दिन था लेकिन चौथे दिन तक भी इस मैच में टॉस नहीं हो पाया है।
इस मुकाबले के चौथे दिन सभी को उम्मीद थी कि आज कुछ एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया है। आपको बताते हुए चले कि बारिश के कारण चौथे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी हमे सुबह ही दे दी गई थी कि मैदान तैयार नहीं है।
AFG vs NZ: एक मात्र टेस्ट मैच हो सकता है रद्द
दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का माहौल है। इस इलाके में में लगातार बारिश हो रही है और इतनी बारिश के कारण मैदान काफी गिला हो गया है। पहले दो दिन बिना बारिश के बाद भी मैदान सुख नहीं पाया था वहीं अब 2 दिनों से बारिश हो रही है। इसी कारण ये माना जा सकता है ये मुकाबला बिना कोई भी बॉल डाले हुए रद्द हो सकता है।
न्यूजीलैंड की टीम अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मुकाबला खेलने वाले थे जिसके लिए उन्होंने भारत के पूर्व कोच विक्रम राठौर को भी कोच बनाया गया था। इसके अलावा उन्होंने रंगना हेराथ को स्पिन बोलिंग कोच बनाया है। इस मुकाबले के बाद उन्हें श्रीलंका और फिर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
AFG vs NZ: और मैदान थे उपलब्ध
इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई के द्वारा अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को और भी मैदान के विकल्प दिए गए थे। अफ़ग़ानिस्तान ने कानपुर, बेंगलुरु जैसे मैदान को छोड़ कर इस मैदान का चुनाव इस कारण किया था क्योंकि ये मैदान दिल्ली के पास है। काबुल से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट मिलती है और कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है।
READ MORE HERE:
Travis Head की आंधी में उड़े सैम करन, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 19 बॉल में ठोका अर्धशतक: देखें वीडियो
IPL 2025: एमएस धोनी लेंगे आईपीएल 2025 से पहले संन्यास, ऋषभ पंत बनेंगे कप्तान
Rohit Sharma हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास के बेस्ट खिलाड़ी, रिकॉर्ड देखकर हेटर्स के उड़ जाएंगे होश
ENG vs AUS: आज से होगा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का आगाज, जानिए इससे जुड़ी सारी डिटेल्स