AFG vs NZ: ग्रेटर नोएडा पहुंची न्यूजीलैंड की टीम, अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच के लिए तैयार

AFG vs NZ New Zealand Arrived in Greater Noida: न्यूजीलैंड की टीम उपमहाद्वीप के अपने बड़े दौरे के लिए भारत पहुंची। टीम के होटल के बाहर लगे स्वागत बोर्ड पर "न्यूजीलैंड की टीम का गर्मजोशी से स्वागत" और "ब्लैक कैप्स का स्वागत है" लिखा था। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
AFG vs NZ New Zealand Arrived in Greater Noida for one-off Test against Afghanistan

AFG vs NZ New Zealand Arrived in Greater Noida for one-off Test against Afghanistan

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

AFG vs NZ New Zealand Arrived in Greater Noida: न्यूजीलैंड की टीम उपमहाद्वीप के अपने बड़े दौरे के लिए भारत पहुंची। न्यूजीलैंड की टीम के होटल के बाहर लगे स्वागत बोर्ड पर "न्यूजीलैंड की टीम का गर्मजोशी से स्वागत" और "ब्लैक कैप्स का स्वागत है" लिखा हुआ था। जिसके बाद अफगानिस्तान की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टेस्ट टीमों की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गईं। कप्तान टिम साउथी ने टीम का नेतृत्व किया और ग्रेटर नोएडा में टीम होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई गईं। एसीबी ने इसका एक वीडियो भी साझा किया।

AFG vs NZ New Zealand Arrived in Greater Noida

आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड 09 सितंबर 2024 से ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर एक-एक टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगे। यह अफगानिस्तान की टीम का अपनाया हुआ घरेलू मैदान भी है और यह स्थल दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच आयोजित करेगा। इस बीच रचिन रवींद्र और बेन सियर्स जैसे खिलाड़ी पहले से ही भारत में मौजूद थे और वे सुपर किंग्स अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे। क्रिकेट अकादमी चेन्नई सुपर किंग्स की एक पहल है, जो तमिलनाडु और विदेशों में भी फैली हुई है।

रवींद्र, सीएसके के खिलाड़ी होने के नाते, अकादमी में प्रशिक्षण लेने का अवसर मिला और उनके साथ उनके न्यूजीलैंड के साथी सियर्स भी थे। इस बीच अफगानिस्तान की टीम राशिद खान के बिना होगी। जो पीठ की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आगामी एकतरफा टेस्ट के लिए 20 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा की और टीम 28 अगस्त 2024 को अपने आगमन के बाद से भारत में प्रशिक्षण ले रही है। बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करने के बाद एकतरफा टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगा।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत का सामना करेगा। इसके बाद ब्लैककैप्स 3 टी20 और 3 वनडे मैचों के लिए श्रीलंका की यात्रा करेगा। न्यूजीलैंड की टीम:- टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन और विल यंग।

 

 

READ MORE HERE :

ICC Test Rankings: बाबर आजम को लगा तगड़ा झटका, लुढ़कते हुए तलवे तक जा पहुंचा पाकिस्तानी बल्लेबाज

Travis Head के तूफान में उड़े 6 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज, 25 बॉल में ठोके 80 रन

Harvinder Singh ने रचा इतिहास, तीरंदाजी में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल!

आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उठाए बड़े कदम, Rahul Dravid को बनाया हेड कोच

#AFG VS NZ #New Zealand Arrived Greater Noida
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe