Afghanistan Semifinal Scenario Qualification: Champions Trophy 2025 में ग्रुप-बी के अंदर सेमीफाइनल की दौड़ आखिरी मैच तक जा खिंचेगी, यह किसने सोचा था। 28 फरवरी को अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल पर गहरा असर पड़ा है। इस मैच के ड्रॉ रहने के कारण कंगारू टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है, लेकिन दूसरा सेमीफाइनल स्पॉट अब तक नहीं भर पाया है।
Champions Trophy 2025 के ग्रुप-बी में अभी ऑस्ट्रेलिया सबसे पहले नंबर पर है, जिसके 4 अंक हैं और उसे अब टॉप-2 से कोई बाहर नहीं कर पाएगा। मगर दूसरे और तीसरे नंबर पर विराजमान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान अब भी दूसरे स्पॉट के लिए दौड़ में बने हुए हैं। हालांकि अफगानिस्तान के लिए फाइनल-4 में जगह बना पाना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है।
Afghanistan Semifinal Scenario Champions Trophy 2025 Semifinal Qualification
दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के अभी 3 अंक हैं और उसका नेट रन रेट अभी +2.140 है। अफगानिस्तान नेट रन रेट के मामले में अफ्रीका से बहुत पीछे है, इसलिए अफगान टीम के लिए Champions Trophy सेमीफाइनल में जाना बहुत मुश्किल है। उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद केवल इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत पर टिकी हुई है।
अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है, तो उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका पर विशालकाय जीत मिले। इंग्लैंड यदि दक्षिण अफ्रीका को 207 रन या उससे बड़े अंतर से हराता है तो अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बराबर अंक होंगे और इंग्लैंड की बड़ी जीत से अफगानिस्तान का नेट रन रेट अफ्रीका से बेहतर हो जाएगा।
Read More Here:
बारिश के कारण AUS vs AFG मैच हुआ रद्द, अफगानिस्तान का टूटा सपना; ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में एंट्री