Asia Cup 2023 के लिए Afghanistan टीम घोषित, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

इस टीम में करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान और शराफुद्दीन अशरफ की वापसी हुई है। हशमतुल्लाह शाहिदी टीम के कप्तान बने रहेंगे। एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। 

image credit icc

image credit icc

New Update

आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान और शराफुद्दीन अशरफ की वापसी हुई है। हशमतुल्लाह शाहिदी टीम के कप्तान बने रहेंगे। एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश

अफगानिस्तान के स्क्वाड की घोषणा हुई 

एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अपनी 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम में कुछ बदलाव किए हैं। एक ओर जहां करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान और शराफुद्दीन अशरफ जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। तो वहीं फ़रीद अहमद, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, शाहिदुल्लाह कमाल, नवीन उल हक और वफ़ादार मोमंद को एशिया कप टीम में जगह नहीं दी गई है। 

ये भी पढ़ें: नई पिच पर उतरेंगे ग्रेट Sachin Tendulkar, अब इस भूमिका में आएंगे नजर

अज़मतुल्लाह उमरज़ई चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं। तो वहीं इस टीम में ऑलराउंडर करीम जनत की 6 साल बाद वापसी हुई है। जनत ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 2017 में खेला था, उसके बाद से उन्हें एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन उनके पास टी20 में खेलने का काफी अनुभव है। 

ये भी पढ़ें: Virendra Sehwag ने बताया विश्व कप में, कोहली नहीं इनके होंगे ज्यादा रन

इसी तरह नजीबुल्लाह जादरान भी चोट के बाद एक बार फिर टीम में वापसी कर रहे हैं। उनके आने से टीम का मध्यमक्रम और मजबूत होगा। वहीं शराफुद्दीन अशरफ की वापसी के कारण टीम को एक अतिरिक्त ऑलराउंडर विकल्प भी मिल जाएगा। इस एशिया कप में टीम राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।  

ये भी पढ़ें: World Championship में शानदार प्रदर्शन के दम पर, Neeraj Chopra ने Paris Olympics के लिए किया क्वालिफ़ाई

एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी और फजल हक फारूकी। 

#Asia Cup 2023 #Afghanistan #Afghanistan Cricket Board
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe