1338 दिनों के बाद PAKISTAN TEAM ने घर में जीता टेस्ट मैच, स्पिनरों ने किया कमाल

After 1338 Days Pakistan Team Won Test Match at Home: स्पिनर साजिद खान और नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए शानदार वापसी की। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
After 1338 days Pakistan Team won the test match at home spinners did wonders

After 1338 days Pakistan Team won the test match at home spinners did wonders

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

After 1338 Days Pakistan Team Won Test Match at Home: स्पिनर साजिद खान और नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए शानदार वापसी की। पहले टेस्ट मैच में मिली बुरी हार के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार (18 अक्टूबर 2024) को पूरी तरह से नई टीम के साथ 152 रनों की जीत के साथ वापसी की। स्पिनर नोमान अली और साजिद खान, जिन्हें चयन समिति के एक बड़े विवाद के बाद टीम में वापस बुलाया गया था, इन दोनों ने टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए सभी 20 विकेट चटकाए। वास्तव में मैच की दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद ने अपने किसी भी अन्य गेंदबाज को एक भी ओवर नहीं दिया। नोमान और साजिद ने दूसरी पारी में सभी 33.3 ओवर फेंके और इंग्लैंड को 144 रन पर समेट दिया। लिहाजा पाकिस्तान को यह यादगार जीत नसीब हुई।

After 1338 Days Pakistan Team Won Test Match at Home

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की टीम ने 1338 दिनों के बाद घर में खेलते हुए किसी टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान की टीम को इस शर्मनाक रिकॉर्ड के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जानकारी देते चलें कि इस मैच में विकेटों की अविश्वसनीय संख्या (जो 1956 के बाद से किसी भी स्पिन जोड़ी के लिए पहली बार थी) ने पहली पारी में डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम के आश्चर्यजनक शतक को पीछे छोड़ दिया, जिसने अनिवार्य रूप से पाकिस्तान के लिए जीत की नींव रखी।

दरअसल इंग्लैंड चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरा और उसे जीत के लिए 261 रन चाहिए थे। जबकि उसके पास 8 विकेट बचे थे। इंग्लैंड के प्रसिद्ध बाज़बॉल दृष्टिकोण ने उन्हें मुल्तान में पहले टेस्ट मैच में अविश्वसनीय जीत दिलाई, लेकिन शुक्रवार (18 अक्टूबर 2024) को उसी स्थान पर यह लड़खड़ा गया। इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज़ सिंगल-डिजिट पर आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम सिर्फ़ 33.3 ओवर में आउट हो गई।

बेन स्टोक्स मेहमान टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए और 28वें ओवर में नोमान अली को छक्का लगाने की कोशिश में वे आउट हो गए। स्टोक्स का विकेट इंग्लैंड के लिए ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ और इसके तुरंत बाद वे आउट हो गए। स्पिनर नोमान (मैच में 11 विकेट) और साजिद (मैच में 09 विकेट) ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच क्रमशः जुलाई 2023 और जनवरी 2024 में खेला था और वे पाकिस्तान के लिए शो के स्टार थे। दोनों स्पिनर मसूद के भरोसे पर खरे उतरे।

 

 

READ MORE HERE :

'चिन्नास्वामी का शेर, शून्य पर हुआ ढेर' VIRAT KOHLI के जीरो पर आउट होने के बाद भड़के फैंस, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेस्ट क्रिकेट में कप्तान Rohit Sharma का फ्लॉप प्रदर्शन जारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 2 रन बनाकर हुए आउट

IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

#Pakistan Team
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe