After 1338 Days Pakistan Team Won Test Match at Home: स्पिनर साजिद खान और नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए शानदार वापसी की। पहले टेस्ट मैच में मिली बुरी हार के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार (18 अक्टूबर 2024) को पूरी तरह से नई टीम के साथ 152 रनों की जीत के साथ वापसी की। स्पिनर नोमान अली और साजिद खान, जिन्हें चयन समिति के एक बड़े विवाद के बाद टीम में वापस बुलाया गया था, इन दोनों ने टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए सभी 20 विकेट चटकाए। वास्तव में मैच की दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद ने अपने किसी भी अन्य गेंदबाज को एक भी ओवर नहीं दिया। नोमान और साजिद ने दूसरी पारी में सभी 33.3 ओवर फेंके और इंग्लैंड को 144 रन पर समेट दिया। लिहाजा पाकिस्तान को यह यादगार जीत नसीब हुई।
After 1338 Days Pakistan Team Won Test Match at Home
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की टीम ने 1338 दिनों के बाद घर में खेलते हुए किसी टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान की टीम को इस शर्मनाक रिकॉर्ड के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जानकारी देते चलें कि इस मैच में विकेटों की अविश्वसनीय संख्या (जो 1956 के बाद से किसी भी स्पिन जोड़ी के लिए पहली बार थी) ने पहली पारी में डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम के आश्चर्यजनक शतक को पीछे छोड़ दिया, जिसने अनिवार्य रूप से पाकिस्तान के लिए जीत की नींव रखी।
दरअसल इंग्लैंड चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरा और उसे जीत के लिए 261 रन चाहिए थे। जबकि उसके पास 8 विकेट बचे थे। इंग्लैंड के प्रसिद्ध बाज़बॉल दृष्टिकोण ने उन्हें मुल्तान में पहले टेस्ट मैच में अविश्वसनीय जीत दिलाई, लेकिन शुक्रवार (18 अक्टूबर 2024) को उसी स्थान पर यह लड़खड़ा गया। इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज़ सिंगल-डिजिट पर आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम सिर्फ़ 33.3 ओवर में आउट हो गई।
बेन स्टोक्स मेहमान टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए और 28वें ओवर में नोमान अली को छक्का लगाने की कोशिश में वे आउट हो गए। स्टोक्स का विकेट इंग्लैंड के लिए ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ और इसके तुरंत बाद वे आउट हो गए। स्पिनर नोमान (मैच में 11 विकेट) और साजिद (मैच में 09 विकेट) ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच क्रमशः जुलाई 2023 और जनवरी 2024 में खेला था और वे पाकिस्तान के लिए शो के स्टार थे। दोनों स्पिनर मसूद के भरोसे पर खरे उतरे।
READ MORE HERE :
IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ