Team India: जब भी आईपीएल की शुरुआत होती है तो खिलाड़ियों की आंखों में एक नया सपना होता है क्योंकि उन्हें उम्मीद होती है कि अगर वो यहां शानदार प्रदर्शन करेंगे तो आगे उनके लिए कई मौके निकल कर सामने आएंगे। कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ की है कि टीम में उनकी वापसी आसान हो गई हो और कुछ खिलाड़ी को तो डेब्यू का भी मौका मिला हो

पर आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उन्होने आईपीएल में एक मैच में शतक लगाकर टीम इंडिया (Team India) में वापसी की दावेदारी जरूर पेश की लेकिन इसके बाद लगातार हर मैच में फ्लॉप रहे।

Team India में वापसी के सपने देख रहा था ये खिलाडी़

Team India

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ईशान किशन है जो पिछले डेढ़ साल से बीसीसीआई की नाराजगी झेल रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई की बात नहीं मानने के कारण इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया। उसके बाद से ही इस खिलाड़ी ने अब बीसीसीआई को खुश करने के लिए एक के बाद एक नई तरकीब लगाई।

इस आईपीएल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया भी लेकिन एक या दो मैच के बाद फिर वह बुरी तरह फ्लाँप हो गए। इसके बाद एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का सपना अब इस खिलाड़ी के लिए सपना होता नजर आ रहा है, क्योंकि अभी भी उनके इस प्रदर्शन से बीसीसीआई खुश नहीं है।

आईपीएल में प्लेइंग इलेवन के पड़े लाले

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेल रहे ईशान किशन ने पहले मुकाबले में जब शानदार शतक लगाया था तो ऐसा लगा उन्होंने अपनी फॉर्म हासिल कर ली है और आगे बीसीसीआई के कांट्रैक्ट लिस्ट में उन्हें मौका मिल सकता है, लेकिन उसके बाद के मुकाबले से ही उन्होंने फ्लॉप होना शुरू कर दिया और पहले मुकाबले को अगर छोड़ दिया जाए तो आखरी के खेले गए 6 मैचो में ईशान किशन ने 32 रन बनाए हैं

जिससे यह साफ पता चल रहा है की टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए उनके लिए आंकड़े बिल्कुल भी सही नहीं है। अगर आने वाले समय में वह बेहतरीन नहीं कर पाते हैं तो फिर आईपीएल की टीम से भी ड्रॉप हो सकते हैं और प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Read More :

IPL 2025: गुस्से से लाल हुए Shubman Gill, अंपायर से बीच मैदान में हुई लड़ाई, जानिए क्या है पूरा मामला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।