यो यो टेस्ट में Virat Kohli को पछाड़, सबको चौंकाकर टॉप पर रहा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) इस समय एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी गुरुवार को शुरू हुए कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।

virat kohli.png

image credit bcci

New Update

टीम इंडिया (Team India) इस समय एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी गुरुवार को शुरू हुए इस कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस देखने के लिए यो यो टेस्ट (Yo Yo Test) भी किया गया है। 

सभी को उम्मीद थी कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जो अपनी ओर से फिट रहने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, वो इसमें अव्वल आएंगे। लेकिन एक खिलाड़ी ने सभी को हैरान करते हुए उन्हें इस रेस में पीछे छोड़ दिया है। 

ये भी पढ़ें: Ravi Shastri ने सुलझाई नंबर 4 की गुत्थी, Kohli को खिलाने की दी सलाह

गिल ने कोहली को यो यो टेस्ट में पीछे छोड़ा 

image credit bcci

31 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों का यो यो टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ‘यो-यो’ परीक्षण में 18.7 के स्कोर के साथ टॉप पर रहे। कुछ सूत्रों ने चोरी छिपे इस बात की जानकारी दी। क्योंकि आधिकारिक रूप ने बीसीसीआई ने इस बारे में कुछ भी बोलने पर रोक लगाई हुई है। इसका मतलब ये हुआ कि उन्होंने 17.2 का स्कोर करने वाले कोहली को पीछे छोड़ दिया है। 

साथ ही रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि अभी कुछ खिलाड़ियों का यो यो टेस्ट नहीं किया गया है, इनमें जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, केएल राहुल और संजू सैमसन (एशिया कप के रिजर्व खिलाड़ी) शामिल हैं। इन पांच क्रिकेटरों को अभी इस टेस्ट से छूट दी गई है। क्योंकि जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन आयरलैंड दौरे से लौटे हैं, इसलिए इनका टेस्ट नहीं हुआ, जबकि केएल राहुल के फिर चोट लग गई है। 

ये भी पढ़ें: नई पिच पर उतरेंगे ग्रेट Sachin Tendulkar, अब इस भूमिका में आएंगे नजर

विराट ने शेयर की थी टेस्ट की जानकारी, बीसीसीआई ने जताई नाराजगी  

Virat Kohli 2

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के किए गए यो यो टेस्ट में विराट कोहली ने 17.2 स्कोर किया। इस टेस्ट को पास करने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट इस संदर्भ में पोस्ट डाला था और  इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी। जिसको लेकर बीसीसीआई ने उन्हें फटकार लगाई है। 

ये भी पढ़ें: World Championship में शानदार प्रदर्शन के दम पर, Neeraj Chopra ने Paris Olympics के लिए किया क्वालिफ़ाई

बीसीसीआई की नाराजगी की वजह ये है कि इस तरह के गोपनीय टेस्ट की जानकारी सार्वजनिक करने पर बीसीसीआई ने रोक लगाई हुई है। बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारियों ने विराट सहित सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिए हैं कि 'टीम इंडिया से संबंधित कोई भी जानकारी उन्हें बताए बिना सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें।'

#Virat Kohli #BCCI #shubman gill #team india #Asia Cup 2023 #Yo Yo Test
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe