Table of Contents
IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap: आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। जिसमे बड़े ही आसानी से कोलकाता ने 8 विकेट से चेन्नई को धूल चटा दी। कोलकाता के इस जीत के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में कुछ बदलवा देखने को मिले हैं। बता दें कि इस सीजन चेन्नई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उन्हें लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
चेन्नई के लिए इस मुकाबले में अपने घर में हार पचने वाली नहीं है। उन्हें लगातार चेपॉक में हार का सामना करना पड़ा है और अब कोलकाता ने भी उन्हें हरा दिया है।
चेन्नई की शर्मनाक हार
इस मुकाबले में चेन्नई को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई और वे 103 रन ही बना सके। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने इसे 10.1 ओवर में हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।
सीएसके अंक तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गई है और उन्होंने 6 में से एक मुकाबला जीता है। हालांकि, इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में कुछ अधिक बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। बल्लेबाजी में निकोलस पूरन और गेंदबाजी में नूर अहमद की बादशाहत कायम है।

कैसा है ऑरेंज कैप का हाल (IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap)
ऑरेंज कैप की बात करें तो यहां पर सबसे ऊपर निकोलस पूरन का नाम है। उन्होंने 5 मैच खेलते हुए 288 रन बनाए हैं। तो वहीं गुजरात के साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर काबिज हैं और उन्होंने 5 मैच खेलते हुए 273 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर लखनऊ के मिचेल मार्श का नाम आता है और उन्होंने 5 मुकाबलों में 265 रन बनाए हैं।
1. निकोलस पूरन- 288
2. साई सुदर्शन- 273
3. मिचेल मार्श- 265
4. अजिंक्य रहाणे- 204
5. जोस बटलर- 202
पर्पल कैप में नूर अहमद सबसे ऊपर (IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap)
अगर पर्पल कैप की बात करें तो यहां पर चेन्नई के नूर अहमद का जलवा कायम है। उन्होंने गेंदबाजी में 6 मुकाबलों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 5 मैचों में 10 विकेट के साथ गुजरात के साई किशोर तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।
1. नूर अहमद- 12
2. हार्दिक पांड्या- 10
3. साई किशोर- 10
4. मोहम्मद सिराज- 10
5. खलील अहमद- 10
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।