आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस वक्त अपने रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है जहां इस टूर्नामेंट में शानदार कमाल दिखाने वाले खिलाड़ियों की लंबी लाइन लगी है जो अपने हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है, पर इस वक्त दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने गजब का फॉर्म दिखाया है और अब सीधे इन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिलने वाली है।
इसमें एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो टीम इंडिया के लिए खेल चुका है लेकिन काफी लंबे समय के बाद आईपीएल (IPL 2025) में गजब का खेल दिखाने के बाद दोबारा से भारत की जर्सी पहनने के लिए बेताब है।
IPL 2025: करुण नायर

टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, जो भारत की जर्सी में पहले भी कमाल दिखा चुके हैं, लेकिन पिछले 8 सालों से वह टीम इंडिया से दूर है लेकिन अब इस खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL 2025) में जिस तरह का कमबैक किया है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंद में 89 रन की पारी खेली है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि बहुत जल्द ही इस खिलाड़ी की किस्मत बदलने वाली है। अब दोबारा से टीम इंडिया की जर्सी में तहलका मचाने का मौका मिलेगा
साईं सुदर्शन
भारत के लिए वनडे और टी-20 में डेब्यू कर चुके साईं सुदर्शन को अब टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का इंतजार है। हालांकि काफी लंबे समय से यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए बतौर ओपनर कमाल का खेल दिखाया है। हर सीजन यह खिलाड़ी अपने बल्ले से तहलका मचाता है और इस बार तो वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।
साईं सुदर्शन ने अभी तक 6 मैंचो में 151.61 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी के अंदर निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता नजर आती है जो भारत के लिए आगे काम आ सकता है।
Read Also: IPL में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, 33 साल की उम्र में टीम इंडिया की जर्सी पहनेगा ये खिलाड़ी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।