After IPL Auction 2025 Gujarat Titans Full Squad GT Team: 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद, गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। पिछले सीज़न की नाकामियों के बाद, टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए कुछ दिग्गजों को विदा किया और कई नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। इससे टीम का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है और आईपीएल 2025 में गुजरात एक नई रणनीति के साथ उतरने को तैयार है।

After IPL Auction 2025 Gujarat Titans Full Squad GT Team

गुजरात टाइटन्स ने नीलामी से पहले रशीद खान (18 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (16.5 करोड़ रुपये), साईं सुदर्शन (8.5 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये) और शाहरुख़ खान (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया। यह फैसला टीम के कोर ग्रुप को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। ये सभी खिलाड़ी टीम की रीढ़ माने जाते हैं और इनकी मौजूदगी से टीम का आधार मज़बूत हुआ है। ख़ासकर रशीद खान और शुभमन गिल पर टीम की बहुत उम्मीदें हैं। साईं सुदर्शन ने पिछले सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनसे भी उम्मीदें बढ़ गई हैं।

आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम का सक्वाड

रशीद खान (18 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (16.5 करोड़ रुपये), साईं सुदर्शन (8.5 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये) और शाहरुख़ खान (4 करोड़ रुपये),कगिसो रबाडा (₹10.75 करोड़), जोस बटलर (₹15.75 करोड़), मोहम्मद सिराज (₹12.25 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (₹9.50 करोड़), निशांत सिंधु (₹30 लाख), महीपाल लोमरोर (₹1.70 करोड़), कुमार कुशाग्र (₹65 लाख), अनुज रावत (₹30 लाख), मनव सूथर (₹30 लाख), वॉशिंगटन सुंदर (₹3.20 करोड़), जेराल्ड कोएट्जी (₹2.40 करोड़), अर्शद खान (₹1.30 करोड़), गुरनूर ब्रार (₹1.30 करोड़), शेरफेन रदरफोर्ड (₹2.60 करोड़), साई किशोर (₹2 करोड़), इशांत शर्मा (₹75 लाख), जयंत यादव (₹75 लाख), ग्लेन फिलिप्स (₹2 करोड़), करीम जनत (₹75 लाख), कुलवंत खेजरोलिया (₹30 लाख)।

संतुलित टीम का निर्माण: एक नई चुनौती

गौरतलब है कि गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2025 के लिए एक बेहद संतुलित टीम तैयार की है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों और नीलामी में शामिल हुए खिलाड़ियों के मेल से टीम में अनुभव और युवा प्रतिभाओं का अच्छा मिश्रण दिखाई देता है। हालांकि इतने सारे स्टार खिलाड़ियों के होने से टीम संतुलन बनाए रखने की चुनौती का सामना करेगी। कप्तान शुभमन गिल को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी खिलाड़ियों को उनकी क्षमता के अनुसार खेलने का मौका मिले और टीम एक इकाई के रूप में कार्य करे। आगामी सीज़न में गुजरात टाइटन्स के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी होंगी, यह देखने के लिए कि क्या यह नया संयोजन उन्हें एक बार फिर खिताब दिला पाता है या नहीं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।