Sanju Samson: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का जो 23 वां मुकाबला खेला गया, उसमें राजस्थान रॉयल्स को 58 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा लेकिन अब इस हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को दोहरा झटका लगता नजर आ रहा है जिन पर बीसीसीआई ने एक बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

जहां टीम को अब दोहरी मार पड़ती नजर आ रही है। एक तरफ देखा जाए तो यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने से धीरे-धीरे दूर जा रही है, वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई द्वारा लगाया गया यह जुर्माना अब टीम के मनोबल को तोड़ सकता है।

इस कारण Sanju Samson पर लगा 24 लाख का जुर्माना

Sanju Samson

गुजरात टाइटंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को धीमी ओवर रेट बनाए रखने का दोषी पाया गया है, जिस कारण कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर कार्रवाई करते हुए उन पर वित्तीय जुर्माना लगाया गया है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स को इस पूरे सीजन के लिए दोषी पाया गया है और इसके लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत संजू सैमसन के दूसरे अपराध को देखते हुए 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

इंपैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग 11 के बाकी सदस्यों पर ₹6 लाख या उनके संबंधित मैच फीस का 25% जो भी कम हो, उतनी राशि जुर्माना लगाया जाएगा। आपको बता दे कि राजस्थान रॉयल्स को धीमी ओवर रेट के लिए उनके फील्डिंग के दौरान भी दंडित किया गया था क्योंकि उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस इनिंग के अंतिम ओवर के दौरान सर्कल के बाहर एक कम फील्डर की अनुमति दी थी।

संजू सैमसन से पहले इन कप्तानों पर भी लगा जुर्माना

आपको बता दे कि आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) पांचवे कप्तान बन चुके हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या, रियान पराग, ऋषभ पंत और रजत पाटीदार पर जुर्माना लगाया जा चुका है। इस वक्त देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद ही मुश्किल परिस्थिति से इस लीग में गुजर रही है जिसने खेले गए कुल पांच मैंचो में केवल दो जीत हासिल की है जो प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच चुकी है।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई और 58 रन से इस मुकाबले को गवां दिया।

Read Also: GT vs RR: 'ये हमारे लिए सिरदर्द है...', राजस्थान को 58 रन से रौंदने के बाद ये क्या बोल गए शुभमन गिल, इस बात से हैं परेशान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।