Ashes 2023: शुरुआत में लड़खड़ाई Australia, संभलने के बाद England पर किया पलटवार

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन से आगे खेलना शुरू किया।

Image Credit ICC

Image Credit ICC

New Update

16 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच द एशेज (The Ashes 2023) की शुरुआत हो गई है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन से आगे खेलना शुरू किया। शुरुआती झटकों से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड (England) को करारा जवाब दिया।

दूसरे दिन की समाप्ति तक कंगारू टीम ने 5 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। उसकी स्थिति अच्छी लग रही है, वो अब इंग्लैंड के स्कोर से 82 रन पीछे है, जबकि उसके हाथ में 5 विकेट बाकी हैं। इससे पहले कल इंग्लैंड ने अपना बैजबॉल (Bazball) क्रिकेट (Cricket) दिखाते हुए  8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।

ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma को मिला Graeme Smith का साथ, दिया खराब फॉर्म से उबरने का गुरुमंत्र

ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में लगे झटके 

Image Credit ICC

अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को लंच से पहले ही करारे झटके लगे। लंच के समय उसकी हालत नाजुक नजर आ रही थी। खेल की शुरुआत में ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दो तगड़े झटके दिए। उन्होंने पहले डेविड वार्नर और फिर लाबुशेन को चलता किया।

वार्नर ने 9 रन बनाए, तो वहीं लाबुशेन का खाता भी नहीं खुल सका। जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 29 रन हो गया। इसके बाद ओपनर ख्वाजा का साथ देने उतरे स्टीव स्मिथ ने स्थिति को संभलने का प्रयास किया। लेकिन लंच से पहले बेन स्टोक्स  ने 16 रन पर उन्हें अपना शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली कर दी। उस समय कंगारू टीम का स्कोर 3 विकेट पर 67 रन हो गया। 

ये भी पढ़ेंः WC 2023: Najam Sethi ने लिया यू टर्न, कहा Pakistan का आना अभी तय नहीं

कंगारू टीम की अच्छी वापसी 

लंच के बाद जमकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को ट्रेविस हेड से अच्छा सहयोग मिला। दोनों ने मिलकर अच्छी साझेदारी की और अपनी-अपनी फिफ्टी भी पूरी की। ये साझेदारी हेड के आउट होने से टूटी। जो 50 के स्कोर पर मोईन अली का शिकार बने। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 148 रन हो गया। 

ये भी पढ़ेंः WC 2023: 'न तो ये पिच आग उगलती है और ना ही भूतिया है', PCB पर भड़के Shahid Afridi

ऐसा लगा कि शायद कंगारू टीम फिर से लड़खड़ा जाएगी, लेकिन ख्वाजा के इरादे कुछ अलग ही थे। वो एक छोर से टिके ही रहे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और टी तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और अच्छी साझेदारी की। 

ख्वाजा ने ठोका क्लासिक शतक, कैरी ने लगाई फिफ्टी 

टी के बाद भी अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते दोनों ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे, तभी मोईन ने ग्रीन को चलता कर दिया। आउट होने से पहले उन्होंने 38 रनों का योगदान दिया। तब लगा इंग्लैंड इस मैच में फिर से वापसी कर सकता है। मगर इसके बाद ख्वाजा का साथ देने आए एलेक्स कैरी ने भी खुलकर हाथ दिखाए और शानदार साझेदारी की।

इसी बीच उस्मान ख्वाजा ने अपना एक और शतक पूरा किया। तो वहीं कैरी ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। ख्वाजा का इंग्लैंड में ये पहला शतक है। उन्होंने दिन की समाप्ति तक नाबाद 126 रन बना लिए हैं, तो कैरी भी 52 रनों के स्कोर पर नाबाद हैं। दोनों ने मिलकर दूसरे दिन की समाप्ति तक टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 311 रन तक पहुंचा दिया है। कंगारू टीम अब इंग्लैंड के स्कोर से मात्र 82 रन पीछे है, जबकि उसके हाथ में 5 विकेट बाकी हैं। इसलिए उसके पास पहली पारी में लीड लेने का अच्छा मौका है। 

#cricket #Australia #England #Usman Khawaja #The Ashes #Ashes 2023 #ENG vs AUS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe