टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर में अपने गृहनगर रुड़की के पास कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Car Accident) का शिकार हो गए थे। इस एक्सीडेंट में उनकी जान बाल-बाल बची थी, वो उस हादसे के बाद अभी रिकवर हो रहे हैं। अब टीम इंडिया से जुड़े एक और दिग्गज के कार एक्सीडेंट (Car Accident) का शिकार होने की खबर आ रही है। एक और भारतीय क्रिकेटर का भी भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ है।
इस हादसे में उनकी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन इस हादसे में उस दिग्गज खिलाड़ी की जान बाल-बाल बच गई है। ये दिग्गज क्रिकेटर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार और उनका बेटा सुरक्षित है। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब प्रवीण कुमार इस तरह के हादसे का शिकार हुए हैं। इससे पहले 2007 में भी वो विश्व कप जीतने के बाद घर लौटने पर हुए स्वागत समारोह के दौरान खुली जीप से गिर गए थे।
ये भी पढ़ेंः Ajit Agarkar बने India के Chief Selector, लेंगे Chetan Sharma की जगह
प्रवीण कुमार कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे
मंगलवार रात करीब 10 बजे बागपत रोड स्थित मुल्तान नगर में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार जब अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार से पांडव नगर की तरफ से आ रहे थे, तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के वक्त तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और उनका बेटा कार के अंदर मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः Test Cricket की 1 पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल
एक्सीडेंट के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कैंटर ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। सीओ ने बताया कि हादसे में कार तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन शुक्र है कि प्रवीण कुमार और उनका बेटा सुरक्षित है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में दिखेगा Pakistan का ये खिलाड़ी!, इस तरह मिल सकती है एंट्री
ऐसा रहा है प्रवीण कुमार का करियर
गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराकर अपनी गेंदबाजी से कहर मचाने के लिए और साथ ही अपनी आतिशी बल्लेबाजी के कारण उन्होंने एक समय तहलका मचा दिया था। 36 साल के प्रवीण कुमार ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं। प्रवीण कुमार ने भारत के लिए अपना डेब्यू साल 2007 में किया था। दिग्गज प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 68 वनडे मैचों में 77 विकेट और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Wimbledon 2023 ये हैं खिताब के दावेदार, Djokovic के अलावा इनका दावा भी मजबूत
ऑलराउंडर प्रवीण कुमार ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2012 में खेला था। इसके बाद उन्हें फिर कभी टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला सका। इस तरह महज 26 साल की उम्र में ही प्रवीण कुमार का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया। IPL में वो किंग्स इलेवन पंजाब, गुजरात लायन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।