जब से बीसीसीआई ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) का ऐलान किया है तब से कहीं ना कहीं यह स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि बीसीसीआई भविष्य में किन खिलाड़ियों को आगे मौका देना चाहती है फिर चाहे वह कप्तान हो या उप कप्तान हो। इस वक्त खेले जा रहे आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से 2027 के नए चक्र की शुरुआत होगी जिसमें जीत हासिल करने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम पॉइंट्स टेबल में बढ़त हासिल करना चाहेगी और माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान और उप कप्तान की तस्वीर भी स्पष्ट नजर आ रही है.

BCCI Central Contract: इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी

BCCI Central Contract

बीसीसीआई ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Central Contract) में रोहित शर्मा को फिर से ए प्लस ग्रेड में जगह दी है जो टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने से पहले भी इसी ग्रेड में थे जो कहीं ना कहीं की स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि रोहित शर्मा अभी नाहीं तो सन्यास ले रहे हैं और ना ही उन्हें ड्रॉप किया जाएगा और एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे

जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उनका अभी संन्यास का कोई प्लान नहीं है। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर अपनी चोट से वापसी कर चुके जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जो इस वक्त सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) के ए प्लस ग्रेड में शामिल है और बुमराह टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी में से एक है जिनके होने से टीम को मजबूती मिलती है।

34 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में मिली जगह

इस बार बीसीसीआई ने ठीक इंग्लैंड दौरे से कुछ समय पहले केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Central Contract) का ऐलान कर दिया है जिसमें पिछले साल के मुकाबले चार ज्यादा खिलाड़ी को मौका मिला है। इस बार कुल 34 खिलाड़ियों ने यह अनुबंध हासिल किया है जहां ए प्लस ग्रेड में चार खिलाड़ी, ए ग्रेड में 6 खिलाड़ी, बी ग्रेड में 5 खिलाड़ी और सी ग्रेड में कुल 19 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

देखा जाए तो पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को जो बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, अब भारत के पास इन सभी हार को पीछे छोड़ते हुए एक नई शुरुआत करने का और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का बेहतरीन मौका है।

Read Also: फिक्स था RR vs LSG मैच? इन 2 खिलाड़ियों पर लटकी फिक्सिंग की तलवार, दोषी मिले तो लग सकता है बैन

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।