Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत के बाद कई मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन अभी तक देखा जाए तो जिन स्टार खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद की गई थी, वह इस लीग में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं जबकि फ्रेंचाइजी ने इन्हें मोटी रकम के साथ अपनी टीम में जोड़ा है। इन्होने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर सबको निराश किया। इस लिस्ट में बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाज भी शामिल है जो अभी तक इस लीग में अपना कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
IPL 2025: रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हर बार मैदान पर सकारात्मक ऊर्जा के साथ जरूर आते हैं, लेकिन वह कुछ खास करने में सक्षम नहीं होते। अभी तक तीन मैच में इस खिलाड़ी ने केवल 21 रन बनाए हैं जिसके बाद एक मैच में चोट की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा। 14 करोड रुपए में रिटेन किए गए इस खिलाड़ी से अभी तक मुंबई इंडियंस को कुछ खास फायदा होता नजर नहीं आया है।
ऋषभ पंत
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को इस सीजन (IPL 2025) लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 27 करोड रुपए में खरीदने के साथ ही कप्तान बनाया लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के सपने को बुरी तरह तोड़ दिया। अभी तक यह खिलाड़ी 4 मैचो में केवल 19 रन बना पाए हैं. तीन मैच में तो वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और एक बार तो शून्य पर आउट हो गए।
राशिद खान
गुजरात टाइटंस के उप कप्तान और अहम खिलाड़ी माने जाने वाले राशिद खान ने पिछले साल जिस तरह का खेल दिखाया था, वह उस लय में इस बार (IPL 2025) नजर नहीं आ रहे।इस सीजन उनकी काफी ज्यादा कुटाई हुई है. 18 करोड रुपए में इस खिलाड़ी को रिटेन करना गुजरात टाइटंस को हर तरफ से महंगा पड़ता नजर आ रहा है जो चार मैच में केवल एक ही विकेट ले पाए हैं जिनकी इकोनॉमी 10 से ऊपर की रही है।
ग्लेन मैक्सवेल
पंजाब किंग्स ने इस सीजन (IPL 2025) ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड रुपए में खरीदा। आपको बता दे कि पिछले साल भी इस खिलाड़ी ने बेहद ही खराब खेल दिखाया था जिस कारण आरसीबी ने रिलीज कर दिया और अब पंजाब किंग्स भी इस खिलाड़ी से उब चुकी है। चार मैंचो में बल्लेबाजी करते हुए अभी तक वह 37 रन बना पाए हैं. इसमें से 30 रन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाएं। वह हमेशा गलत समय पर अपना विकेट गंवा बैठते हैं. वहीं गेंदबाजी में वह दो विकेट ले चुके हैं।
रविंद्र जडेजा
अपनी मौजूदगी से टीम को गेंदबाजी- बल्लेबाजी और फील्डिंग में संतुलन देने वाले रवींद्र जडेजा इस सीजन अपने प्रभाव को दोहराने में नाकाम रहे हैं। वह जब भी बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें धीमी पारी करते हुए देखा गया जहां देखा जाए तो 18 करोड रुपए में रविंद्र जडेजा को रिटेन करना सीएसके को महंगा पड़ता नजर आ रहा है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।