Rohit Sharma, IPL 2023, Lucknow Super Giants, LSG, WTC final: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship final) से पहले सोमवार को एक बड़ा झटका लगा। WTC स्क्वॉड में शामिल स्टार तेज गेंदबाज को मौजूदा आईपीएल 2023 के दौरान कंधे में चोट लग गई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। वहीं 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है। निर्णायक मैच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए हाल ही में बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम को ऐलान किया था।
कंधे में लगी चोट
लखनऊ सुपर जायंट्स के जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को रविवार को कंधे में चोट लग गई। आईपीएल ने वीडियो ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया। वीडियो में दिखाया गया है कि नेट्स पर अभ्यास करते समय उनादकट का हाथ फिसल गया और कंधे में चोट लग गई। टीम फिजियो ने उनादकट की तुरंत आइस पैक से मदद की, हालांकि लखनऊ ने अभी तक चोट पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ उनके होम ग्राउंड पर आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला खेल रही है। इस मैच से उनादकट बाहर हैं।
उमेश भी हैं चोटिल
अगर उनादकट WTC फाइनल से बाहर हो जाते हैं तो इससे निश्चित रूप से भारत की योजना को नुकसान होगा । इससे पहले उमेश यादव भी चोटिल हो गए हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के आखिरी मैच में चोट के कारण प्लेइंग 11 से बाहर थे। भारतीय स्क्वॉड में अन्य तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं। इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार, WTC फाइनल के लिए भारत की पांच सदस्यीय स्टैंड-बाय सूची में दो पेसर हैं, जिसमें नवदीप सैनी और मुकेश कुमार शामिल हैं। इसलिए उनमें से एक को स्लॉट दिया जा सकता है।
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
ये भी पढ़ें: सेल्फी लेकर फैन का फोन लौटाना भूल गए Rohit Sharma, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
ये भी पढ़ें: RCB ने किया विली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, कमेंट्री कर रहे इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री