Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका में खेले गए दूसरे टी20 मैच में अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ मेजबान टीम ने अब श्रृंखला में भी बराबरी कर ली है। ये मुकाबला एक समय पर अफ्रीका की पकड़ से बाहर निकल चुका था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने वापसी की और अंत में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टबस और जेराल्ड कोएटजी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इन दोनों की शानदार बैटिंग का ही नतीजा था कि अफ्रीकी टीम श्रृंखला को एक-एक की बराबरी पर ला सकी।
अफ्रीका के बड़े-बड़े धुरंधर इस मुकाबले में फ्लॉप हो गए, जिसमें कप्तान एडन मार्क्रम हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और यही कारण रहा की टीम एक समय मुश्किल में आ गई थी। ऐसे में अब जीत के बाद कप्तान मार्क्रम ने युवा खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Aiden Markram ने युवा खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान
मुकाबले में एक समय पर भारत की टीम काफी आगे चल रही थी क्योंकि टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर विपक्षी टीम को धकेल दिया था। हालांकि बाद में दो युवा खिलाड़ियों ने अफ्रीकी टीम को मुश्किल से बाहर निकाला और 3 विकेट से अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद कप्तान मार्क्रम ने कहा कि "हमें लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की और हमने जो योजना बनाई थी, उसी के तहत हमारे गेंदबाजों ने मुकाबले में अच्छी तरह से गेंदबाजी की।
हम इस मुकाबले को बल्लेबाजी करते समय जल्द ही खत्म करना चाहते थे। कभी-कभी आप ऐसा कर लेते हैं लेकिन कभी ऐसा नहीं हो पता है। ऐसा करना इस मैच में काम नहीं आया लेकिन हम जिस तरह की क्रिकेट खेलते हैं अपने उसी ब्रांड पर कायम रहेंगे और आगे भी इसी तरह से खेलते रहेंगे। हमारे युवा खिलाड़ी सिमलाने और पीटर ने जो भूमिका निभाई वह बहुत बड़ी थी। युवा खिलाड़ियों ने सभी अनुभवी खिलाड़ियों ने को प्रेरित किया है। हमने सीरीज बराबर करने के लिए इस मैच को जीत लिया है।"
बता दें कि इस मैच में स्टब्स ने 41 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके साथी के रूप में कोएटजी ने भी 9 गेंदों पर नाबाद 19 रनों की पारी खेली और इसी के साथ अफ्रीका ने 3 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
READ MORE HERE :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।