Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया। इस मैच में अफ्रीका को 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा है और इसी के साथ मेजबान टीम को सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अफ्रीका के कप्तान एडन मार्क्रम ने हार का ठीकरा अपने गेंदबाजों पर फोड़ दिया है।
बता दें कि चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। इसी के साथ अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा, जिसकी इकोनॉमी 10 से कम रही हो। ऐसे में अब अपने बॉलर्स की ऐसी गेंदबाजी को देखते हुए कप्तान काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने गेंदबाजों पर जमकर निशाना साधा।
Aiden Markram ने हार के बाद गेंदबाजों लेकर दिया बड़ा बयान
अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलते हुए भारतीय बल्लेबजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। ऐसे में इस तरह से हार के बाद मार्क्रम ने कहा कि "हम इस मैच के दौरान बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग तीनों में भी अपना बेस्ट नहीं दे सके। इसके लिए भारत को श्रेय जाता है कि उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
हमें कुछ इसके लिए चिंतन करने की जरुरत है और ऐसे समय में आप सिर्फ स्टंप लाइन में गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में समय में आपको वाइड लाइन में भी बॉलिंग करने की जरुरत होती है और इसके लिए आपको योजना बनाने की जरुरत होती है। मार्को जैंसन ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनसे सीखने की जरुरत है।"
भारत ने 283 रनों का बनाया बड़ा स्कोर
चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेली। इसी के साथ भारत ने विदेशी सरजमीं पर अपना सबसे बड़ा स्कोर बना लिया और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
READ MORE HERE:
Rohit Sharma दूसरी बार बने पिता, पत्नी रितिका ने बेटे को दिया जन्म
IND vs SA 4th T20 Match: Sanju Samson के छक्के से घायल हुई महिला फैन, देखें तस्वीरें