Ajantha Mendis Birthday: अजंता मेंडिस, इस नाम से शायद आज के युवा फैंस वाकिफ नहीं होंगे। श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी का जन्म आज ही के दिन यानी 11 मार्च को साल 1985 में हुआ था। एक समय था जब मेंडिस ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की रातों की नींद खराब कर दी थी, क्योंकि उनकी फिरकी से बच पाना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन बैठा था।

Ajantha Mendis: भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में मचाई सनसनी

Ajantha Mendis ने साल 2008 में भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था। 23-26 जुलाई तक कोलंबो में खेले गए उस टेस्ट मैच में मेंडिस भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी उनके आगे संघर्ष करते दिखे थे।

दरअसल मेंडिस का एक्शन कुछ अलग था, एक सामान्य स्पिन गेंदबाज की तुलना में उनका रन-अप लंबा हुआ करता था। ऐसे में उनके गेंदबाजी वेरिएशन को परख पाना बहुत मुश्किल होता था। मेंडिस ने भारत के लिए डेब्यू टेस्ट की पहली पारी और दूसरी पारी में भी चार-चार विकेट लिए थे।

राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को बनाया टारगेट

श्रीलंका ने उस मैच में पहले खेलते हुए 600 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। किसे पता था कि मुथैया मुरलीधरन और Ajantha Mendis की जोड़ी के आगे टीम इंडिया पत्तों की तरह ढह जाएगी। भारत की पहली पारी मात्र 223 रनों पर सिमट गई। मुरलीधरन ने 5 और मेंडिस ने पहली पारी में 4 विकेट लिए। मेंडिस ने पहली पारी में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का विकेट चटकाया था।

टीम इंडिया की दूसरी पारी 138 रन ही बना पाई, जिसके कारण श्रीलंका ने उसे पारी और 239 रनों की ऐतिहासिक हार का शिकार बनाया था। मेंडिस ने दूसरी पारी में भी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का विकेट लेने में सफलता पाई थी।

श्रीलंका ने बनाया था रिकॉर्ड

उस मैच में श्रीलंका के एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार खिलाड़ियों ने शतक लगाया था। मलिंदा वर्नापुरा (115 रन), महेला जयवर्धने (136 रन), थिलन समरावीरा (127 रन) और तिलकरत्ने दिलशान ने नाबाद 125 रनों की पारी खेल भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप की कमर तोड़ कर रख दी थी।

Read More Here:

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता