'यह भी कुछ नया है जो मैं सुन रहा हूं' अय्यर की इंजरी पर भड़के पूर्व कप्तान

उनके इस तरह से इंजर्ड होने पर पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा का रिएक्शन आया है। उन्होने इस तरह की इंजरी पर अपनी हैरानगी जताई है। उन्होने इस चोट को बेवजह का बताया है। 

New Update
Frz3pDYaEAEJnuQ

image credit google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका तब लगा, जब उसके स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की इंजरी के कारण एक बार फिर मैदान से बाहर हो गए। अपनी इंजरी के कारण अय्यर चौथे टेस्ट में खेलने के बावजूद बल्लेबाजी नहीं कर सके। 

श्रेयस अय्यर इसके बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। अब उनके आईपीएल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने पर संशय बना हुआ है। उनके इस तरह से इंजर्ड होने पर पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा का रिएक्शन आया है। उन्होने इस तरह की इंजरी पर अपनी हैरानगी जताई है। उन्होने इस चोट को बेवजह का बताया है। 

ये भी पढ़ें: 'मुझे किसी ने जहर देकर मारने की साजिश रची', पूर्व पाक क्रिकेटर का दावा

अजय जडेजा अय्यर की इंजरी से हैरान  

ajay jadeja.png

श्रेयस अय्यर की चोट पर क्रिकबज्ज से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने हैरान होते हुए कहा कि "यह भी कुछ नया है जो मैं सुन रहा हूं। चोटें हर समय लगती हैं, लेकिन किसी बल्लेबाज की पीठ की सर्जरी ऐसी चीज है जिसके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना। यहां तक कि बल्लेबाजों की भी पीठ की सर्जरी हो रही है? ये बड़ी ही हैरानी की बात है।" 

ये भी पढ़ें: आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने कहा कि "ये तो खेल के अलावा जो चीजें हो रही है उसके कारण हो रहा है। खिलाड़ी ये जो लोहा उठा रहा है इसी कारण से ये सब कुछ हो रहा है। क्रिकेट के खेल में वैट लिफ्टिंग के लिए कोई जगह नहीं है। मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर अपने वर्कआउट रूटीन की वजह से बार-बार चोटिल हो रहे हैं। खिलाड़ियों को इन सब चीजों से बचना होगा।" 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 'इंतजार हुआ खत्म', स्टोक्स के आते ही CSK ने जारी की चेतावनी

श्रेयस अय्यर ने सर्जरी से किया इंकार

दूसरी ओर क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनसीए की सिफारिश करने के बावजूद भी श्रेयस अय्यर ने सर्जरी कराने के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाईजी की भी निगाहें उनके इस फैसले पर बनी हुई है, जबकि अय्यर के सर्जरी का निर्णय नहीं ले पाने के पीछे उनके विश्व कप के समय तक फिट होकर टीम में वापसी की गारंटी नहीं हो पाना है।

Latest Stories