Ajaz Patel ने किया अपनी योजना का खुलासा, Rishabh Pant से हुई लड़ाई को लेकर भी दिया बयान!

Ajaz Patel: भारत के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में अजाज़ पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों ही पारियों में 5 विकेट हॉल चटकाया जिस कारण उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला।

author-image
By Priyanshu Kumar
Ajaz Patel

Ajaz Patel

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के स्पिनर अजाज़ पटेल ने वानखेड़े के मैदान में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को वानखेड़े में 25 रनों से मात देने में न्यूजीलैंड की तरफ से अजाज़ पटेल ने अहम भूमिका निभाई है। इस मैच में उन्होंने दोनों ही पारियों में 5 विकेट हॉल लेकर भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी और न्यूजीलैंड इस मुकाबलें को जीत पाई है।

अजाज पटेल ने इस टेस्ट सीरीज के अहम मुकाबलें में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जहाँ दोनों ही पारियों में उनकी गेंदबाज़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को  परेशान किया था। इस टेस्ट सीरीज वें इस मुकाबलें से पहले कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ़ द मैच का खिताब भी जीता है।

Ajaz Patel ने अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में क्या कहा?

इस मुकाबलें में उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया है। इस मुकाबलें के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा “,मैं इस पिच को हमेशा याद रखना चाहूँगा, स्पिन गेंदबाजी लय के बारे में है। जब आप इस तरह की लय में होते हैं, तो आपको इसका पूरा फायदा उठाना होगा। जब परिस्थितियाँ खुद को प्रस्तुत करती हैं, तो आपको इसका सामना करना पड़ता है और इसके बारे में कुछ करना होता है।

उन्होंने आगे अपने बयान में कहा “मैं सुबह के सत्र में भी आत्मविश्वास से भरा हुआ था, लेकिन पिच ने मुझे स्पिन के मामले में बहुत कुछ नहीं दिया। दोपहर के भोजन के बाद की अवधि में, यह बहुत अधिक टर्न हुई और इसने मुझे अपनी चाल का उपयोग करने और गति को बदलने में मदद की। मैंने बस इसे सरल रखने की कोशिश की, गेंद को हवा में आकार में बनाए रखा और बल्लेबाजों से आगे रहा।

ऋषभ पंत से लड़ाई को लेकर अजाज़ पटेल ने कहा “उन्होंने श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने हमें पूरी श्रृंखला में दबाव में रखा। मुझे पता था कि अगर मैं उन्हें अच्छी गेंदें फेंकता हूं, तो वह बाहर आकर मुझे पार्क के बाहर मार देंगे। इसलिए, मुझे बॉक्स से बाहर सोचना पड़ा और उनके खिलाफ एक अलग योजना बनानी पड़ी।”

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 3rd Test: तीसरे मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, देखें पहली पारी की पूरी हाइलाइट्स

Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट

IPL 2025 Retention: अगले सीजन के रिटेंशन के लिए सभी टीमों ने खर्च कितने पैसे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

#rishabh pant #IND vs NZ #IND vs NZ Test Series #IND vs NZ 3rd Test #IND vs NZ 3rd Test Match
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe