Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 अजिंक्य रहाणे के लिए बेहद खास रहने वाला है। आगामी संस्करण में ये खिलाड़ी कोलकाता नाईट राइडर्स की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को ध्यान में रखते हुए केकेआर ने रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपना कप्तान नियुक्त किया है।
इसके साथ ही 36 वर्षीय खिलाड़ी नंबर-1 कैप्टन बन गए हैं। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Ajinkya Rahane बने नंबर-1 कैप्टन
आईपीएल 2025 को लेकर पिछले साल के आखिर में हुए मेगा ऑक्शन से पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्क्वॉड से रिलीज कर दिया। पिछले साल तक वह सीएसके की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कई मुकाबले भी खेले थे। वहीं नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने उन्हें टीम में शामिल किया।
रहाणे को 1.5 करोड़ की फीस मिली। बता दें कि यह ऑक्शन में उनका बेस प्राइस था। दरअसल केकेआर अपने टीम के लिए एक नए कैप्टन की तलाश कर रही थी। ऐसे में अजिंक्य रहाणे के अनुभव को ध्यान में रखकर पिछले साल की विजेता टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने इस टीम का नेतृत्व किया था। अय्यर की अगुवाई में कोलकाता तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी थी।
कप्तान बनने के साथ ही रहाणे आईपीएल 18 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 बन गए हैं। इस सीजन के बाकी कप्तानों की तुलना में इस खिलाड़ी के रन सबसे अधिक है। दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 185 मैचों की 171 पारियों में कुल 4642 रन दर्ज हैं।
अगर केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन बनते, तो वह इस लिस्ट में नंबर-1 पर हो सकते थे। बता दें कि रहाणे के बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन हैं। संजू के नाम 168 मैचों की 163 पारियों में 4419 रन दर्ज हैं।
Read More Here: