Ajikya Rahane on KKR Loss vs Mumbai Indians: कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL 2025 में उतार-चढ़ाव भरा दौर जारी है। उसे वानखेड़े स्टेडियम में MI के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार (MI vs KKR) झेलनी पड़ी है। पहले बैटिंग करते हुए अजिंक्य रहाणे की सेना मात्र 116 रनों पर सिमट गई थी। लक्ष्य इतना छोटा था कि गेंदबाज चाहते हुए भी उसे डिफेंड नहीं कर पाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स को सीजन के अपने पहले मैच में RCB के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी। मगर उससे अगले ही मैच में KKR ने जबरदस्त वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदा था। मगर कोलकाता की टीम जीत की लय को बरकरार नहीं रख पाई, जिससे उसने मुंबई के सामने घुटने टेक दिए हैं। इस हार पर कप्तान रहाणे ने निराशा व्यक्त की है।

MI vs KKR: बैटिंग यूनिट पर फोड़ा हार का ठीकरा

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही। मैंने टॉस के दौरान भी कहा था कि यह पिच बैटिंग के लिए शानदार है। यहां 180-190 अच्छा स्कोर हो सकता था और बाउंस भी अच्छा मिल रहा था। कभी-कभी आपको पेस और बाउंस का फायदा उठाना आना चाहिए।"

MI vs KKR: बैटिंग के प्रयास से बहुत निराश हैं कप्तान रहाणे

कप्तान अजिंक्य रहाणे बैटिंग को हार का जिम्मेदार बताते हुए यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "हम गेंदबाजी में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए क्योंकि स्कोरबोर्ड पर उतने रन ही नहीं थे। हम निरंतर विकेट गंवाते चले गए, पावरप्ले में ही टीम के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके थे।"

मुंबई के खिलाफ मैच में (MI vs KKR) बल्लेबाजी के दौरान बड़ी पार्टनरशिप ना होना KKR की हार का एक मुख्य कारण बना। कप्तान रहाणे ने भी इसी बात को दोहराया। कोलकाता टीम का हाल कितना बुरा रहा, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैटिंग के दौरान सबसे बड़ी पार्टनरशिप मात्र 29 रनों की हुई। यह साझेदारी छठे विकेट के लिए रिंकू सिंह और मनीष पांडे के बीच हुई थी।

Read More Here:

"मुझे मालूम था कि वो...रयान रिकेल्टन को नजरअंदाज कर 23 साल के इस खिलाड़ी को Hardik Pandya ने दिया MI की पहली जीत का श्रेय

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।