Karun Nair: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार 18 जनवरी को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में स्क्वॉड की घोषणा की। करुण नायर जिनपर सबकी निगाहें, थी, उन्हें जगह नहीं मिली है। विजय हजारे ट्रॉफी में 752 की औसत से रन बनाने के बावजूद विदर्भ के कप्तान भारतीय टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहे। अगरकर ने नायर को न चुनने के लिए क्या कहा, आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

Karun Nair को नहीं मिली चैंपियंस टॉफी 2025 की टीम में जगह

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 करुण नायर के लिए बेहद शानदार गुजरा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 मैचों में 5 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 752 रन ठोके हैं। इस दौरान उनकी औसत 752 की रही है। उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन को देखकर भारतीय टीम मैनेजमेंट भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम के चयन के समय नायर के नाम पर विचार करने को विवश हो गई।

हालांकि आईसीसी के इस बड़े इवेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम में इस खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। इसपर पत्रकारों ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अगरकर से सवाल भी किया। इसके जवाब में अजीत अगरकर ने अपने बयान में कहा,

"750 से ज्यादा की औसत वाकई हैरतअंगेज है। पर ये केवल 15 सदस्यीय स्क्वॉड है और हम हर किसी को टीम में फिट नहीं कर सकते।"

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

Read More Here:

"उसे नहीं खिलाएंगे..." पूर्व क्रिकेटर ने Karun Nair को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी

WPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले, यहां देख पाएंगे मैच बिल्कुल मुफ्त

Virat Kohli के रणजी खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानें किंग कोहली 13 साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेंगे या नहीं?

IND vs ENG: कब और कहां खेले जाएंगे भारत-इंग्लैंड टी20 मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।