Jasprit Bumrah: भारतीय चीफ सेलेक्टर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे। वहीं टीम में चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी शामिल किया गया है। हालांकि उनके आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर फिलहाल सवालिया निशान लगा हुआ है। तेज गेंदबाज की फिटनेस की क्या अपडेट है, अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसका खुलासा किया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से सब जानने वाले हैं।

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर अजीत अगरकर का बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनसे टीम के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और आगामी टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी को लेकर पूछा। इसके जवाब में अगरकर ने जो कहा, उससे एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। दरअसल मुख्य चयनकर्ता ने बुमराह को लेकर एक निश्चित जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी अच्छे से जानकारी नहीं है। साथ ही एनसीए के डॉक्टर इसे स्पष्ट करेंगे।

बुमराह की इंजरी पर अजीत अगरकर ने अपने स्टेटमेंट में कहा,

"हम जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चल जाएगा। ये ऐसा सवाल है जिसका मेरे बजाय डॉक्टर बेहतर जवाब दे पाएंगे।"

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

"उसे नहीं खिलाएंगे..." पूर्व क्रिकेटर ने Karun Nair को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी

WPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले, यहां देख पाएंगे मैच बिल्कुल मुफ्त

Virat Kohli के रणजी खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानें किंग कोहली 13 साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेंगे या नहीं?

IND vs ENG: कब और कहां खेले जाएंगे भारत-इंग्लैंड टी20 मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल